lungs Infection Sign: फेफड़े हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है यानी शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। फेफड़े ऑक्सीजन को फिल्टर करके पूरे शरीर में पहुंचाने का काम करते हैं। जब फेफड़े खराब होने लगते हैं तो इस स्थिति में शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है इस वजह से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब लंबे समय तक फेफड़ों से जुड़ी समस्या रहती है तो यह एक गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए आपको शुरुआत में ही फेफड़ों में होने वाली गड़बड़ी के लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए साथ ही तुरंत इलाज भी शुरू करवाना चाहिए ताकि गंभीर बीमारियों के विकास को रोका जा सके।
दरअसल यदि आपको हेल्दी रहना है तो अपने फेफड़ों की सेहत का खास ख्याल आपको रखना होगा, क्योंकि आपके लंग्स ही ऑक्सीजन को फिल्टर करके आपके शरीर तक पहुंचाते हैं। फेफड़ों में समस्या होने पर व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह अवरुद्ध होने लगता है और इसकी वजह से उसका जीवन खतरे में पड़ सकता है इसके अलावा व्यक्ति अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, टीबी, आईएलडी, फेफड़ों का कैंसर तक तमाम बीमारियों का शिकार हो सकता है।
लेकिन लोग अक्सर बीमारी को शुरुआती तौर पर समझ नहीं पाते और जब समस्या बढ़ जाती है तो इसे संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हम उन संकेतों के बारे में जानें जो हमें लंग्स की बीमारी होने का इशारा देते हैं। ताकि समय से पहले सजग रहकर समस्या का निपटारा किया जा सकें। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसे 5 संकेतों के बारे में जिससे आपको पता लग सके की आपके फेफड़े बिमारी की गिरफ्त में आ चुके है।
Cholesterol Remedy: बिना दवा कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने रामबाण घरेलू इलाज
इन संकेतों को देखकर हो जाए अलर्ट
छाती में दर्द: यदि काफी समय से आपको अपनी छाती में दर्द महसूस हो रहा तो इसे अनदेखा ना करें और ना ही टालें, क्योंकि ये फेफड़ों की बीमारी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा लंबें समय तक खांसी या सांस में तकलीफ को भी कभी न टालें।
बार बार बलगम आना:अगर किसी व्यक्ति को करीब एक महीना भर से बलगम आने की समस्या हो रही है, तो समझ लीजिए कि उसको सांस से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है। ऐसे में इसे अनदेखा न करें और तुरंत विशेषज्ञ से समय रहते संपर्क करें और इसका इलाज कराएं।
सांस लेने में तकलीफ़ होना: अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है और यह स्थिति करीब 15 दिनों से बनी हुई है तो आपको डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए वरना यह समस्या गंभीर भी हो सकती है।
खांसी में खून आना: अगर आपको खांसी लगभग एक हफ्ता भर से आ रही है, या फिर खांसी में खून आ रहा है, तो यह आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम की खराबी की ओर इशारा करता है। आप आप ऐसे में घरेलू इलाज के भरोसे बिल्कुल भी ना रहे डॉक्टर या विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करें।
तेजी से वजन घटना: अगर आपका वजन अचानक से तेजी से घटने लगा है, तो यह शरीर के अंदर पनप रहे ट्यूमर के खतरे की घंटी हो सकता है। ऐसे नहीं आपको फोन अलर्ट हो जाना चाहिए। इसे सामान्य समझ कर इसे इग्नोर ना करें ऐसी स्थिति होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत होना: अगर सीढ़ियां चढ़ने पर आपकी सांस फूलने लगती है तो यह श्वसन प्रणाली में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। यह लक्षण फेफड़ों की खराबी का भी हो सकता है। अधिकतम मामलों में सीढ़ियां चढ़ने में कठिनाई होना अस्थमा का लक्षण होता है। अगर आप भी थोड़ी सी सीधे चढ़ने पर थक जाते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और ध्यान रहे कि इस स्थिति को आप बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें।
Arjuna Bark Benefits: सैकड़ों बीमारियों का काल बनेगा अर्जुन की छाल जानिए कैसे?
नोट: इस लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। यह किसी दवा का विकल्प नहीं हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।