लम्पी स्किन : ‘फरिश्ते’ बन पहुंच रहे डेरा श्रद्धालु

  • भलाई कार्य: ब्लॉक जगराओं की साध-संगत ने नहर में फंसे मृत पशुओं को निकाला बाहर, जमीन में दबाया

  • गांववासियों ने की साध-संगत के इस मानवता भलाई के कार्य की भरपूर प्रशंसा

जगराओं/लुधियाना। (सच कहूँ/जसवंत राय)  पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते ब्लॉक जगराओं के जिम्मेवारों ने भलाई के कार्य करते भरी नहर में से फंसे मृत पशुओं को निकालकर नहर के साथ खाली पड़ी जगहों पर गड्ढे खोदकर दबाया। इस संबंधी जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास सुखविन्दर सिंह इन्सां, 25 मैंबर एएसआई सुरजीत सिंह इन्सां, 15 मैंबर अवतार इन्सां, दर्शन इन्सां सहित अन्य जिम्मेवारों ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि ब्लॉक के गांव बारदेके के पास भरी नहर के पुल के नीचे कई दिनों से कई मृत पशु फंसे हुए हैं, जिससे इस पुल से गुजरने वाले कई गांवों के लोगों को इन मृत पशुओं की बदबू के कारण परेशानी आ रही है और इस बरसाती मौसम में बीमारियां भी फैल रही हैं। जिम्मेवारों ने बताया कि ब्लॉक की कमेटी जिसमें 15 मैंबर परमजीत इन्सां पंमा, कुलदीप इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, गुरप्रीत इन्सां सहित अन्य जिम्मेवारों के साथ बात कर लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने का प्रण लिया।

जिम्मेवारों ने पूज्य गुरू जी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए एक जेबीसी मशीन का इंतजाम कर मृत पशुओं को उस भरी नहर में बाहर निकाला और साथ पड़ी खाली जगहों पर जमीन में एक बड़ा गड्ढा खोदकर मृत पशुओं को दबाया। मृत पशुओं के बारे में उन्होंने बताया कि पशु लम्पी स्किन बीमारी से पीड़ित हैं, जिनको मरने के बाद लोगों द्वारा नहर में फैंक दिया गया था, नहर में से इन मृत पशुओं में तीन गायों सहित एक सूअर सहित अन्य भी कई तरह के पशु भी थे जिनको जानवर नोच रहे थे। इन पशुओं से भविष्य में कोई बीमारी न फैले इसके लिए साध-संगत द्वारा नमक और कपड़े डालकर मृत पशुओं को दबाया गया है। इस भलाई के कार्यों को देखते हुए वहां से गुजर रहे गांववासियों ने साध-संगत की भरपूर प्रशंसा करते उनका धन्यवाद किया। इस मौके उनके साथ जरनैल इन्सां, निक्का इन्सां, सोमा इन्सां इटली सहित अन्य साध-संगत भी मौजूद थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।