लुधियाना की बेटी नेहा वर्मा ने किया टॉप

Ludhiana's daughter Neha Verma did Top

 नेहा ने 650 में से 647 नंबर किए प्राप्त
आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है नेहा वर्मा

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)।
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) की तरफ से बुधवार को जारी किए गए दसवीं के नतीजों में लुधियाना के ट्रक ड्राइवर की बेटी नेहा वर्मा ने पंजाब में टॉप किया है। उन्होंने 650 में से 647 (99.53%) नंबर हासिल किए हैं। नेहा के पिता पवन ट्रक ड्राइवरी करते हैं जबिक मां जिया वर्मा होममेकर हैं। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। नेहा तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल स्कूल, शिमलापुरी लुधियाना की छात्रा है।

तीन छात्राएं संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, लुधियाना की अंकिता सचदेवा, बीएमसी स्कूल एचएम 150 जमालपुर कलोनी (लुधियाना) की अंजलि और रोबिन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जनता नगर, धूरी (संगरूर) की हरलीन कौर संयुक्त रूप में दूसरे स्थान पर रही हैं। इन्होंने 650 में से 645 (99.23 फीसद) अंक हासिल किए हैं। अमृतसर की खुशप्रीत कौर ने 650 में से 644 (99.08%) अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

स्कूल ने की आर्थिक मदद

बातचीत में होनहार नेहा ने कहा कि सितंबर के बाद परीक्षाओं तक वह रात में केवल घंटे ही सोती थी। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्कूल की तरफ उसे आर्थिक मदद की गई। प्रदेश में टॉप करने से नेहा गदगद हैं। अब उसका लक्ष्य आईपीएस बनकर देश की सेवा करना है। अंग्रेजी उसका पसंदीदा विषय है जबकि डांसिंग उसकी हॉबी है।

इस बार 85.80 फीसद स्टूडेंट्स हुए पास

इस साल बोर्ड एग्जाम में तीन लाख 80 हजार छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 85.8 फीसद छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में साढ़े तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठे थे।

सौरभ बने जालंधर के हीरो

गोराया (जालंधर) के विनायक पब्लिक स्कूल के सौरव कुमार ने जिले में टॉप किया है। उन्होंने पंजाब की मेरिट में 6वां स्थान हासिल किया है। जिले के इस होनहार स्टूडेंट ने 650 से 643 अंक (98.92 फीसद) हासिल किए हैं।

सौरव ने मोबाइल की रोशनी में की पढ़ाई

सौरव ने कहा कि उसकी सफलता में उसके माता-पिता के अलावा स्कूल स्टाफ का अहम योगदान रहा है। उसके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है फिर भी उसके पिता ने मेहनत करके उसे पढ़ाया है। सौरव ने बताया कि वह रोजाना कम से कम 13-14 घंटे पढ़ाई करता था। अगर कभी बिजली गुल हो जाती थी तो वह मोबाइल की रोशनी में अपनी पढ़ाई जारी रखता था। मैथ्स और साइंस उसके फेवरेट सब्जेक्ट हैं। उसका सपना आईएएस बनना है।

स्पोर्ट्स कैटेगरी में नंदिनी के 100% मार्क्स

गुरदासपुर के बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल की छात्रा नंदिनी महाजन ने स्पोर्ट्स कैटेगरी में टॉप किया है। उन्होंने सौ फीसद अंक हासिल किए हैं।

अमृतसर में खुशप्रीत ने फैलाई खुशियां

अमृतसर में श्री गुरु हरगोबिंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदलहल की छात्रा खुशप्रीत कौर पुत्री गुरसेवक सिंह ने 99.08 प्रतिशत अंकों के साथ पंजाब में तीसरा और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। खुशप्रीत ने 650 में से 644 अंक हासिल किए हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में खुशप्रीत को भविष्य में गणित की प्रोफेसर बनना चाहती है। छात्रा ने बताया कि उसके पिता आर्मी में हैं। दादा भी आर्मी से सेवामुक्त हुए हैं। दोनों ने हमेशा पढ़ाई के लिए उसे प्रेरित किया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।