इन्सानियत: लुधियाना की साध-संगत ने 70 जरूरतमंदों को बांटे गर्म वस्त्र

Ludhiana News
Ludhiana News: जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र बांटती सेवादार बहनें।

जरूरतमंद परिवारों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से किया धन्यवाद

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Welfare Works: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक लुधियाना की साध-संगत ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, गहौर में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र बांटकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। Ludhiana News

जानकारी देते सिमरन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत लगातार मानवता भलाई के 167 कार्य कर रही है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते महानगर लुधियाना से संबंधित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी की बहनों ने पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन की खुशी में 70 जरूरतमंद महिलाओं व उनके बच्चों को टोपियां, जुराबें व मफरल बांटे।

उन्होंने बताया कि उक्त भलाई कार्य पर आय खर्च समूह शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने अपनी नेक कमाई में से किया है। इस दौरान जरूरतमंद परिवारों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस नेक भलाई कार्य में मोना इन्सां, किरन इन्सां, रूबी इन्सां, सृष्टि इन्सां, सुनेहा इन्सां, पिंकी इन्सां, गुड़िया इन्सां, निर्मला इन्सां व सरबजीत इन्सां का सहयोग रहा। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Earthquake in Rajasthan: राजस्थान के इस शहर में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता 3.6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here