लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह जर्मनी से गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी)। लुधियाना कोर्ट धमाके के मामले को लेकर जर्मनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मोदी सरकार के दबाव के कारण जर्मनी पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लुधियाना ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है। भारत को यह कामयाबी 72 घंटे की मशक्कत के बाद मिली है। आपको बता दें कि प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी जसविंदर की गिरफ्तारी से पहले मोदी सरकार ने करीब 3 दिनों की कूटनीतिक रास्तों के जरिए जर्मनी की सरकार पर दबाव बनाया और साफ किया कि अगर मुम्बई और दिल्ली में कोई भी बम धमाका होता है तो इसके लिए बॉन जिम्मेदार होगा।

क्या है मामला

गौरतलब हैं कि वीरवार को लुधियाना की अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ था जिसमें एक लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए थे। यह हादसा परिसर की तीसरी मंजिल के बाथरूम में हुआ और विस्फोट के साथ ही बाथरूम की दीवार ढह गई और दीवार का मलबा नीचे खड़े वाहनों पर गिरा जिससे उनके शीशे टूट गए और काफी नुक्सान पहुंचा था उधर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी घटना स्थल पर पहुंचे थे, और उन्होंने कहा था कि जो भी इस घटना में दोषी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

एजेंसियों को अंदेशा, बम लगाते वक्त हुआ हादसा

ब्लॉस्ट में एक क्षत-विक्षत डेड बॉडी वॉशरुम में मिली थी। जो कि बाद में एजेंसियों को पता चला था कि यह हमलावर था जो कि बम लगाते वक्त शिकार हो गया था। यह हमलावर पुलिस कांस्टेबल के पद काम कर चुका था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।