दोपहिया वाहनोंं पर 10 मिनट में पार होने वाले रास्ते को तय करने में लग रहा आधा घंटा
- लोगों ने की समस्या के हल की मांग | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Chaura Bazar: महानगर लुधियाना में स्थित ‘चौड़ा बाजार’ व इसके साथ लगते कई बजार पंजाब भर में मशहूर हैं। जहां मिलने वाला सामान और किसी भी बाजार से नहीं मिलता। इस कारण इन बाजारों में हर समय वाहनों का तांता लगा रहता है, लेकिन आज कल यह बाजार अवैध कब्जों की भेंट चढ़ गए हैं। हम बात कर रहे हैं कि लुधियाना के ‘चौड़ा बाजार’ की, जो इस समय अवैध कब्जों की चपेट में है, वहीं चौड़ा बाजार के साथ ही किताब बाजार, साबन बाजार, प्रताप बाजार, पिंडी गली, सर्राफा बाजार, गुड़ मंडी आदि स्थित हैं, जहां जाने-आने के लिए चौड़े बाजार में से गुजरना पड़ता है।
इस चौड़े बाजार को पार करना आजकल माऊंट एवरैस्ट को फतेह करने से कम नहीं, क्योंकि इस बाजार में स्थित हर दुकान के आगे सड़क पर अवैध कब्जों की भरमार है। जबकि खाली जगहें दुकानदारों या ग्राहकों के वाहनों ने अपने कब्जे में ले रखी हैं। वहीं इन बाजारों में सुबह से लेकर देर रात तक जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जाम के चलते यहां से गुरजने वाले राहगीर भारी परेशानियों से गुजर रहे हैं। दुकानदारों व रेहड़ी -फड़ी वालों ने भी अवैध कब्जे किए हुए हैं, जिस कारण स्कूटर, मोटरसाईकिल पर 10 मिनट में पार होने वाला रास्ता आधे घंटे में तय होता है। राहगीरों की मांग है कि संबंधित बाजारों में अवैध कब्जे छुड़वाए जाएं व फिर से कोई अवैध कब्जा ने करे इसके लिए पुख्ता प्रबंध हों।
‘सफेद पट्टी’ भी कब्जे की मार में | Ludhiana News
चौड़ा बाजार में बनी 25 फुट चौड़ी सड़क पर भले ही ‘सफेद पट्टी’ तो है, लेकिन यह सफेद पट्टी कहीं भी नजर नहीं आ रही। अवैध कब्जों के कारण सड़क के दोनों तरफ लगाई गई सफेद पट्टियां दिखाई नहीं देती। जबकि सड़क के किनारे भी अवैध कब्जों के कारण नजर नहीं आ रहे, जोकि जाम का कारण बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सिविल अस्पताल मलेरकोटला में 19 डॉक्टर और नियुक्त