Baarish: बरसात ने पानी निकासी के दावों को धोया

Sangrur News
Baarish: बरसात ने पानी निकासी के दावों को धोया

प्री मानसून की पहली बारिश से जलमग्न नजर आए लुधियाना व संगरूर, हुई परेशानी

  • प्री-मानसून की पहली बारिश ने सुबह गर्मी से राहत देने का किया कार्य | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Pre Monsoon Rain: मानसून की पहली बरसात के चलते वीरवार को संगरूरवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली लेकिन दूसरी तरफ कुछ घंटों की बरसात ने ही संगरूरवासियों को पानी की निकासी न होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। संगरूर के ध्ूारी रोड पर नजदीक मारूती शोरूम से लेकर जगमोहन अस्पताल तक निकासी न होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। Sangrur News

इस संबंधी जब आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान चरनजीत सिंह चन्नी से धूरी रोड पर बरसाती पानी की निकासी न होने संबंधी बात की तो उन्होंने कहा कि यह समस्या बहुत समय से सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से सीवरेज व छोटे नालों की सफाई करने का ठेका शाहपुरजी पालोंजी नामक कम्पनी के पास है। इस कंपनी ने छोटे नालों व संगरूर शहर के सीवरेज की सफाई का टैंडर लिया हुआ है लेकिन यह कम्पनी सही ढंग से बरसात से पहले होने वाली साफ-सफाई का काम नहीं कर रही। इस कंपनी को करीब एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो चुका है।

उन्होंने कहा कि हम बरसाती पानी की निकासी के लिए अपने स्तर पर पंजाब सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन सनी आहलूवालिया से जल्द ही चंडीगढ़ जाकर इस संबंधी बात करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई करने वाली एक मशीन जो पहले नगर कौंसिल ने किराए पर ली थी, अब हमारी सरकार वह मशीन नगर कौंसिल से खरीदने जा रही है, जिस संबंधी संगरूर की एमएलए नरेन्द्र कौर भराज इस पर काम कर रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का हल निकल आएगा। जब इस संबंधी एमएलए भराज से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया व बात नहीं हो सकी।

स्पोक्सपर्सन हरपाल सोनू ने कहा कि आप बदलाव का नाम लेकर सत्ता में आई थी लेकिन एक भी काम संगरूर शहर के लिए नहीं किया। उन्होंने कहा कि सीएम सिटी होने के बावजूद संगरूर शहर के निवासी व दुकानदार बारिश के पानी से परेशान हैं और व्यापारियों की दुकानों में पानी भर गया है लेकिन संगरूर की एमएलए ने एक भी र्इंट विकास के नाम पर नहीं लगाई व शहर में जमा होते पानी को लेकर लोगों में हाहाकार मची हुई है। Sangrur News

मानसून की पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल: कालड़ा

आज हुई बारिश से संगरूर शहर पूरी तरह बरसाती पानी में डूब गया, जिस पर प्रतिक्रिया देते जतिन्द्र कालड़ा, सीनियर भाजपा नेता, पंजाब ने कहा कि पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि संगरूर शहर का सीवरेज प्रबंध सीवरेज बोर्ड व शाहपुरजी पालोंजी कंपनी के पास है व कानूनी एग्रीमेंट के अनुसार मानसून से पहले सीवरेज लाईनों की सफाई करना, सीवरेज बोर्ड की कानूनन जिम्मेवारी है, परंतु इस साल सीवरेज बोर्ड के ठेकेदार शाहपुरजी पालोंजी कंपनी ने बरसात से पहले सीवरेज लाईनों की सफाई नहीं की, जिस कारण पहली बरसात से ही संगरूर

शहर डूब गया। उन्होंने कहा कि आप सरकार लोगों की समस्याओं प्रति संवेदनशील नहीं है व सीवरेज बोर्ड व ठेकेदार की मिलीभुगत से फंड का दुरुपयोग हो रहा है। कालड़ा ने मांग करते कहा कि सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों व शाहपुरजी पलोंजी कंपनी के खिलाफ कानूनी एग्रीमैंट की शर्तों अनुसार संगरूर शहर के सीवरेज की मानसून से पहले सफाई नहीं करवाने पर सख्त कार्रवाई की जाए व संगरूर के सीवरेज लाईनों की सफाई तुरंत शुरू की जाए।

दुकानों व घरों में घुसा दूषित पानी, सामान खराब | Sangrur News

लुधियाना। वीरवार को हुई बारिश ने पूरे लुधियाना को जलथल कर दिया। बारिश से जहां सभी सड़कें पानी से भरी नजर आई। वहीं गिल रोड पर लगी टाईलें सड़क से ऊंची होने के कारण भी पानी में डूब गई। वहीं बारिश के पानी की निकासी को लेकर विधायकों द्वारा किए गए प्रबंध भी खोखले साबित हुए। बारिश से सड़कों पर जमा हुआ दूषित पानी लोगों की दुकानों व घरों में घुस गया, जिससे लाखों का सामान बर्बाद हो गया। शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में मिस्त्री गली, तालाब बाजार, मलेरी गली, गुड़ मंडी, टोन हॉल रोड, चोड़ा बाजार, केसरगंज मंडी रोड, नूरवाला रोड, बसंत विहार, शिवपुरी, सरदार नगर, बुढ्ढे दरिया के आसपास के क्षेत्र सबसे अधिक बारिश से प्रभावित हुए।

जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान, पंजाब भाजपा मीडिया पैनलिस्ट परमिन्दर मेहता व जिला प्रैस सचिव डॉ. सतीश कुमार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बरसाती पानी के भरने से हुए नुक्सान के कारण विधायकों की निंदा करते कहा कि उन्होंने प्रशासन को पहले ही सूचित किया था कि महांनगर में बरसाती पानी की निकासी के लिए कोई विशेष प्रबंध करना तो दूर, नगर निगम ने शहर के सीवरेज सिस्टम, सड़कों की जालियां व स्टोरम ड्रेनों की भी सही तरीके से सफाई नहीं करवाई, जिससे शहर में बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध फेल हो गए। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को बरसाती पानी की निकासी का कोई प्रबंध करने के लिए कहने की बजाय विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में फोटोशूट करवाने में व्यस्त रहे, जिसका परिणाम यह निकला कि कुछ समय ही हुई बारिश से शहर का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

यह भी पढ़ें:– गाँव ढाणा की लाडो भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में बनी वैज्ञानिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here