हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य पंजाब लुधियाना के ए...

    लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली की कोरोना से मौत, प्रदेश में मौत का आंकड़ा 16 पहुंचा

    ACP Anil Kohli Dies

    लुधियाना। पंजाब में लुधियाना-उत्तरी के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कोहली(52) की आज यहां सतगुरू प्रताप सिंह(एसपीएस) अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कारण यह 16वीं मौत है। कोहली का गत छह दिनों से एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। (ACP Anil Kohli Dies) हालत गम्भीर होने पर वह दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने आज दोपहर के करीब दम तोड़ा। मूल रूप से खन्ना निवासी श्री कोहली लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज थे। इससे पहले गत शुक्रवार को लुधियाना में एक कानूनगो की मौत हो गई थी।

    लुधियाना में दो दिनों में कोरोना से दूसरी तथा कुल चौथी मौत है

    • इससे पहले अमनपुरा और शिमलापुरी निवासी दो महिलाओं की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
    • राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 216 पहुंच चुकी है।
    • गत तीन दिनों में पंजाब में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है।
    • श्री कोहली को सलेम टाबरी स्थित थोक सब्जी मंडी अव्यवस्था को देखते वहां पर तैनात किया गया था।
    • इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और वह छुट्टी पर चले गए थे।
    • उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
    • उन्हें आठ अप्रैल को वह एसपीएस अस्पताल में जांच के लिये ले जाया गया जहां एक्स-रे में उनकी छाती में संक्रमण पाया गया।

    उनका कोरोना जांच के लिये लिया गया सैम्पल गत 10 अप्रैल को नेगेटिव आया

    लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गत 11 अप्रैल को उनका कोरोना सैम्पल पुन: जांच के लिये भेजा गया जो 13 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इस पर उन्हें परिजनों ने एसपीएस अस्पताल में ही भर्ती करा दिया। राज्य सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी देने का फैसला लिया था और परिवार ने भी इस बारे में सहमति दे दी थी। लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया है। कोहली की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके सम्पर्क में आने वाले 15 लोगों को क्वारंटाईन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।