लखनऊ (एजेंसी)। अशोक केसरवानी स्मारक मंडलीय पुरुष एवं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ ने पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है। लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोर्ट पर यहां खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ ए टीम ने मोहनलालगंज की टीम को रोमांचक मुकाबले में 16-13 गोल से हराकर खिताब जीत लिया। हॉफ टाइम तक लखनऊ के खिलाड़ियों ने हॉफ टाइम तक 7-5 की बढ़त बना ली थी। लखनऊ की ओर से अंकित व जय सिंह ने चार-चार गोल दागे। मोहन लाल गंज से पन्नेलाल ने आठ गोल किए।
दूसरी ओर महिला वर्ग का खिताब लखनऊ ने फाइनल में एसएसबी को 5-4 से हराकर जीता। इस बीच हैंडबॉल फेडरेशन आॅफ इंडिया (एचएफआई) के हाल ही में हुए चुनावों में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से सम्मान किया गया। यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पांडेय ने एचएफआई के अध्यक्ष ए. जगनमोहन राव, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा और कोषाध्यक्ष विनय सिंह को स्मृतिचिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।