लखनऊ (एजेंसी)। कैब ड्राइवर को पीटने वाली लड़की के खिलाफ जब एफआईआर दर्ज हुई तो लड़की ने आज इस मामले पर सफाई दी है। लड़की ने कहा कि मैंने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर युवक को पीटा है और मुझे हॉर्ट, किडनी और ब्रेन की प्रॉब्लम है। दरअसल यह घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग अब आरोपी लड़की को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इन सबमें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल से लेकर तमाम बड़े चेहरे भी शामिल हो गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।
एक यूजन ने कहा कि सोचिए अगर इस घटना की वीडियो ना होती तो लड़की क्या ओराप लगा देती। वहीं तमाम यूजर्स सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं, जिसके तहत कैब ड्राइवर के ऊपर सीआरपीसी की धारा 151 और 107\16 के तहत चालान कर उसे रात भर थाने में रखा गया था।
लड़की ने दी सफाई
गिरफ्तारी के डर से लड़की ने सफाई दते हुए कहा कि ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के बावजूद कैब ड्राइवर तेजी से कार चला रहा था, मौके पर मौजूद पुलिस वालों के सामने कानून का उल्लंघन हो रहा था। लड़की ने आरोप लगाया कि युवक ने ट्रैफिक कानून का पालन किया नहीं, इस वजह से मैंने अपनी सुरक्षा में युवक को पीटा, मैं उसको नहीं रोकती तो वह मुझे मार देता।
‘उसने (लड़की) कार से मेरा फोन निकाल लिया और उसके टुकड़े कर दिए। यही नहीं, लड़की ने मेरी गाड़ी के साइड मिरर भी तोड़ डाले। हम दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, जहां मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया। हैरानी वाली बात यह थी कि उसके खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। मैं न्याय चाहता हूं।’
-कैब ड्राइवर
क्या है मामला
Can a woman abuse, threaten, assault & if this wasn’t captured on video, she could have said that the man molested her & this was her self defence. Is @Uppolice sleeping or accepting this as new India?
Important to #ArrestLucknowGirl & set precedent. pic.twitter.com/P4VN7RRp5B— Archana Dalmia (@ArchanaDalmia) August 2, 2021
गौरतलब हैं कि लखनऊ की एक लालबत्ती पर कैब ड्राइवर की पिटाई का एक वीडिया वायरल हुआ था। जिसमें कैब ड्राइवर को लड़की पीटती हुई नजर आ रही थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।