LPU ने पेरिस ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करने वाले स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

Jalandhar News
Jalandhar News: एलपीयू ने पेरिस ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करने वाले स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

दिया 2.5 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार | Jalandhar News

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Lovely Professional University: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने छात्रों को 2.5 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में कुश्ती स्टार विनेश फोगाट और भारतीय हॉकी खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित 24 ओलंपियनों में से 14 का स्वागत किया गया। Jalandhar News

महज 100 ग्राम के अंतर से अयोग्य ठहराए जाने के बावजूद, एलपीयू ने विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। राज्यसभा सांसद और एलपीयू के फाउंडर चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने विनेश को बलाली की ज्वालामुखी कहा और उनके सम्मान में 100 होनहार महिला-एथलीटों को स्पांसर करने का ऐलान किया। डॉ. मित्तल ने कहा कि एलपीयू के फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम में विनेश फोगट पर फोकस चैप्टर शुरू करने का भी ऐलान किया। यह समारोह नेशनल स्पोर्ट्स-डे के साथ मनाया गया। Jalandhar News

इस मौके पर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने ओलंपियन शानदार स्वागत किया और कई तरह के प्रोग्राम भी आयोजित किए, जिसमें ओपन टॉप बस परेड, कल्चरल परफॉर्मेंस और पैरा-ग्लाइडर के माध्यम से चैंपियन एथलीटों पर फूलों की वर्षा शामिल रही। डॉ. मित्तल ने कहा कि हम अपने छात्रों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर चमकने के लिए सशक्त बनाने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने चार साल के भीतर ओलंपियनों के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करने वाले एक नए कार्यक्रम की भी घोषणा की। Jalandhar News

समारोह के दौरान विनेश फोगाट, ओलंपिक खिलाड़ी एवं एलपीयू छात्र ने कहा, ‘‘अगर आप मेरी तरह विजेता बनना चाहते हैं तो आपको खेल के लिए मेरी तरह दीवाना होना होगा।’’

यह भी पढ़ें:– एमपी अरोड़ा ने सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन के कार्यों का लिया जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here