जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के चांसलर व राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ हाल ही में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के दौरान, डॉ. मित्तल ने प्रधानमंत्री को वर्ष 2019 में एलपीयू में आयोजित इंडियन साइंस कांग्रेस के दौरान उनकी यात्रा की याद दिलाई, जहां उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय को संबोधित किया था और ‘जय अनुसंधान’ का नारा भी दिया था। Jalandhar News
डॉ. मित्तल ने उच्च शिक्षा में रिसर्च और इनोवेशन तथा आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री-एकेडेमिया तालमेल को मजबूत करने के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कैसे एलपीयू अपने विद्यार्थियों को उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा और ट्रेनिंग प्रदान करके नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन में योगदान दे रहा है। Jalandhar News
डॉ. मित्तल ने शिक्षा क्षेत्र को निरंतर समर्थन के लिए प्रधान मंत्री (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया और सरकार की नई शिक्षा नीति (एनईपी) पहल के लिए भी प्रशंसा व्यक्त की। डॉ. मित्तल ने प्रधान मंत्री को सूचित किया कि वे स्वंय तथा एलपीयू एनईपी नीति के लिए सरकार द्वारा उचित समझी जाने वाली किसी भी भूमिका को निभाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। डॉ. मित्तल और उनकी पत्नी श्रीमती रश्मी मित्तल ने उन्हें एक गुलदस्ता भेंट किया और पंजाब की हाथ से बुनी फुलकारी पहनाई (ओढ़ाई), जबकि उनकी पुत्री सृष्टि और दामाद श्रेष्ठ खेतान ने एक चित्र, जिसमें पीएम मोदी के साथ उनकी स्वर्गीय मां की तस्वीर थी, भेंट किया।
यह भी पढ़ें:– Free Mobile Yojana: 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज