नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को एलपीजी की सब्सिडी खत्म करने के मुद्दे (LPG Subsidy Issue) पर हंगामा हुआ। कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा सरकार कहती कुछ है, करती कुछ है। बता दें कि सरकार 8 महीने में रसोई गैस की सब्सिडी को पूरी तरह खत्म करने जा रही है। सिलेंडर पर हर महीने 4 रु. बढ़ाने का आदेश दिया गया है। सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हिंदुस्तान को लिंचिस्तान मत बनाइए। सरकार परोक्ष रूप से वीएचपी, बजरंग दल जैसे गुटों और गोभक्तों को सपोर्ट करती है।
विधायकों का मुद्दा भी उठ सकता है | LPG Subsidy Issue
मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में गुजरात के विधायकों के मुद्दे पर पिछले दो दिन से हंगामा जारी है। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सदन में गुजरात में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोक्त का आरोप लगाते हुए मुद्दा उठा सकती है।
खड़गे ने और क्या कहा? | LPG Subsidy Issue
- सरकार को बताना चाहिए कि गोरक्षकों पर कितने केस दर्ज किए गए और कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया।
- एक तरफ तो आप इन लोगों से किनारा करते हो लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं होती।
- ये सब हिंसा इसलिए हो रही है कि आप अपनी विचारधारा लोगों पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं।
- लोग कह रहे हैं कि देश में डेमोक्रेसी है भी या नहीं।
लोकसभा में लिंचिंग पर बहस | LPG Subsidy Issue
इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी की हत्या करके उसको मारना ठीक नहीं है, उसका खंडन करता हूं। इस देश में सरकार है या नहीं कानून व्यवस्था की स्थिति है या नहीं, यह समस्या लोगों के सामने है। गो हत्या को लेकर जगह कानून बन चुके हैं लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है इसके पीछे कौन है इसका खुलासा होना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।