पेट्रोल-डीजल के बाद LPG भी महंगी

LPG Price Hike
दिवाली से पहले आम जनता को झटका, गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम

48 रुपये महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर

नई दिल्ली (एजेंसी): 

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद अब एलपीजी भी महंगी हो गई है। जानकारी के मुताबिक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि की गई है। वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश के प्रत्येक 100 परिवारों में से 81 के पास एलपीजी कनेक्शन है।

इस वृद्धि के बाद दिल्ली में लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे। वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 491 रुपये 21 पैसे था। जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे हो गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।