रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

LPG Cylinder Prices

नयी दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज से मामूली वृद्धि की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 01 जुलाई से 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य 594 रुपये हो गया है। इससे पहले जून में इसकी कीमत 593 रुपये थी। रसोई गैस के दाम लगातार दूसरे महीने बढ़ाये गये हैं। जून में दिल्ली में इसकी कीमत 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी। रसोई गैस के मूल्य की समीक्षा मासिक आधार पर की जाती है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी आज से रसोई गैस सिलेंडर महँगा हुआ है।

LPG, Expensive,

कोलकाता में इसकी कीमत 4.50 रुपये बढ़कर 620.50 रुपये, मुंबई में 3.50 रुपये बढ़कर 594 रुपये और चेन्नई में चार रुपये बढ़कर 610.50 रुपये हो गई है। होटल, रेस्त्रां आदि में इस्तेमाल होने वाला 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक सिलेंडर दिल्ली में चार रुपये सस्ता हुआ है जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसके दाम बढ़े हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 1,139.50 रुपये से घटकर 1,135.50 रुपये रह गई है। कोलकाता में इसका मूल्य चार रुपये बढ़कर 1,197.50 रुपये, मुंबई में तीन रुपये बढ़कर 1,090.50 रुपये और चेन्नई में एक रुपये बढ़कर 1,255 रुपये पर पहुँच गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।