इस्लामाबाद (एजेंसी)। भारत में जहां तेल कंपनियों ने एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है, वहीं पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने घोषणा की कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2023 तक अपरिवर्तित रहेंगी। यहां दिसंबर में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 9804 रुपये थी। कुछ इलाकों में यह 10 हजार रुपए के पार थी।
ल्ल आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
पाक वित्त मंत्री ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि मिट्टी के तेल और हल्के डीजल की कीमतें भी समान रहेंगी। उन्होंने कहा कि अगले साल यानी 2023 तक डीजल की कीमत मौजूदा कीमत 227.80 रुपये प्रति लीटर ही रहेगी। इसके अलावा पेट्रोल 214.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 171.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल तेल 169.00 रुपये प्रति लीटर रहेगा।
सऊदी अरामको द्वारा प्रोपेन और ब्यूटेन की कीमतों में कमी के बाद, पाकिस्तान सरकार ने जनवरी 2023 के लिए घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी गैस की कीमतों में 11.60 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की है। पाकिस्तान में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 136.86 रुपये कम होकर अब 2411.43 पाकिस्तानी रुपये हो गई है, जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब घटकर 9278 रुपये हो गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।