रसोई गैस सिलिंडर 144 रुपये महँगा

LPG Cylinder
LPG Cylinder

आमजन को महंगाई का झटका  | LPG Cylinder

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही देश के आमजन को महंगाई का झटका मिला है। बुधवार को रसोई गैस सिलिंडर (LPG cylinder ) के दाम में तकरीबन डेढ़ सौ रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की गई। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन ने यह जानकारी दी। आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 144.50 रुपये महँगा हो गया है। इसकी कीमत 858.50 रुपये हो गई है। पहले यह 714 रुपये का था। सब्सिडी वाले सिलिंडर में भी इसी के अनुरूप वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बढ़ोतरी की गई है। आम तौर पर रसोई गैस की कीमतों में बदलाव महीने की पहली तारीख से की जाती है। लेकिन इस बार यह बदलाव 12 फरवरी से किया गया है। जानकारों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण इस महीने कीमतों में बढ़ोतरी में देरी की गई।

गौरतलब है कि मंदी, महंगाई और निरंतर घट रही नौकरियों के चलते जहां आम जन पहले ही बेहद परेशान है। वहीं अब रसोई गैस के दाम बढ़ने से गृहणियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

कहां कितना इजाफा

स्थान

इजाफा अब कीमत

नई दिल्ली

144.50 रुपये 858.50 रुपये

कोलकाता

149 रुपये

747.00 रुपये

मुंबई

145 रुपये 684.50 रुपये
चेन्नई 147 रुपये

734.00 रुपये

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।