मिस्र में 70 दिनों के बाद कोविड-19 से एक दिन में सबसे कम मौतें

Coronavirus

काहिरा। मिस्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 18 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 4930 हो गयी है। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मेगाहेद ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि इस दौरान कोरोना संक्रमण के 123 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 94,875 हो गयी है। मिस्र में 27 मई के बाद कोरोना के कारण सबसे कम मौतें हुई हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब नये मामलों की संख्या 200 से नीचे रही है। मिस्र में 19 जून को कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 1,774 नये मामले सामने आये थे। जुलाई के पहले सप्ताह से ही मिस्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है।

Good news Those who beat Corona exceeded 10 lakh

इस बीच, कोरोना से संक्रमित 1613 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 47,182 लोग पूरी तरह इसके संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। गौरतलब है कि मिस्र में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 14 फरवरी को सामने आया था जबकि आठ मार्च को देश में इस महामारी से पहली मौत हुई थी। मिस्र में सरकार ने धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को हटाकर कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत भी दे दी है। मिस्र में तीन महीने से अधिक समय से बंद पड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी एक जुलाई से शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा सरकार ने शर्तों और नियमों के साथ रेस्तरां, कैफे, थियेटर, होटलों, संग्रहालय के अलावा पर्यटन स्थलों को खोलने की इजाजत भी दी जा चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।