बाहरी राज्य से निम्न स्तर का गेहूं मंगवाकर हरियाणा के बारदाने में भर की जानी थी हेर-फेर, फर्म पर केस दर्ज

Ludhiana News
फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाईन अप्लाई करना पड़ा महंगा, पौने 5 लाख की मारी ठग्गी

किसानों ने 12 मई को खरीद केन्द्र पर रोष व्यक्त कर उठाया था मुद्दा

  • अकेली फर्म ही नहीं और भी लोग हैं शामिल, हो निष्पक्ष जांच : भारूखेड़ा

सच कहूँ/राजू, ओढां। रोड़ी पुलिस ने मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव की शिकायत पर कालांवाली की एक फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब हो कि बीती 12 मई को किसानों ने फग्गू खरीद केन्द्र पर रोष प्रदर्शन किया था। किसानों का आरोप था कि खरीद केन्द्र पर बाहरी राज्यों से अवैध रूप से गेहूं मंगवाकर उसे हरियाणा के बारदाने में भरकर बड़ा गोलमाल किया जा रहा है।

किसानों ने इस मामले में अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। सूचना के बाद एसडीएम कालांवाली, खरीद एजेंसी के अधिकारी व नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि निरीक्षण में कालांवाली की रिखी राम-रंगी राम नामक फर्म पर निम्न स्तर का गेहूं पाया गया। इसके अलावा वहां यूपी, मध्यप्रदेश व पंजाब राज्यों के मार्का लगे गेहूं के खाली बैग भी पाए गए। अधिकारियों को उक्त फर्म पर 3798 बैग भरे हुए व 760 क्विंटल की अलग-अलग 3 ढेरियां पड़ी मिलीं। जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं था।

किसानों का आरोप था कि उक्त गेहूं निम्न स्तर का है और बाहरी राज्यों से मंगवाया गया है। जिसके बाद एसडीएम ने उक्त गेहूं के सैंपल जांच के लिए भिजवाते हुए निरीक्षण के निर्देश दिए। वहीं इस मामले में फर्म को नोटिस भेजकर जवाब मांगा तो फर्म ने तर्क दिया कि उक्त गेहूं किसानों का है, जिनके गेट पास कटे हुए हैं। फर्म के मुताबिक खुले में पड़ा 1050 क्विंटल गेहूं पंजाब से मंगवाया गया था, जिसकी मार्केट फीस व जुर्माना फर्म पहले ही भर चुकी है।

मार्केट कमेटी सचिव ने एसडीएम को दी रिपोर्ट में लिखा कि 8 किसानों के गेट पास कटे हुए हैं। जिनका गेहूं 1581 क्विंटल बनता है। कमेटी सचिव के अनुसार फर्म का लाईसेंस निलम्बित किए जाने की वजह से बोली नहीं हो पाई। 1050 क्विंटल गेहूं की मार्केट फीस व जुर्माना फर्म से पहले ही वसूला जा चुका है। जांच में सामने आया है कि रिखी राम-रंगी राम फर्म द्वारा उक्त निम्न स्तर का 1050 क्विंटल गेहूं अवैध रूप से पंजाब से मंगवाया गया था। जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं मिला।

फर्म द्वारा उक्त निम्न स्तर का गेहूं अन्य राज्य से अवैध रूप से मंगवाकर हरियाणा के किसानों के गेट पास पर एमएसपी पर खरीद एजेंसी को बेचकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की गई। एसडीएम ने मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव को जांच रिपोर्ट भेजकर संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद मार्केट कमेटी सचिव ने रोड़ी थाना में शिकायत देकर उक्त फर्म के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

मार्केट कमेटी सचिव की ओर से आई शिकायत के आधार पर फर्म के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच करेगी।

गुरमीत सिंह, थाना प्रभारी (रोड़ी)।

ये मुद्दा हरियाणा किसान मंच ने उठाया था। अगर किसान मंच के पदाधिकारी वहां न पहुंचते तो ये कार्रवाई दबकर रह जाती। हमनें इस मामले को लेकर 19 मई को उपायुक्त कार्यालय पर धरना लगाया था। अधिकारियों ने 20 मई को फर्म के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच खरीद केन्द्र से निम्न स्तर का गेहूं भी खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की गई। आईजी के निर्देश पर फर्म के खिलाफ रोड़ी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में अकेली फर्म दोषी नहीं है बल्कि और भी लोग शामिल हैं। ये गोलमाल बड़े स्तर पर है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, प्रदेशाध्यक्ष (हरियाणा किसान मंच)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।