खरड़ (सच कहूँँ/एमके शायना)। Kharar News: आधुनिकता के युग में जहां लोगों में इंसानियत और ईमानदारी खत्म होने लगी है। वहां मानवता और ईमानदारी का अस्तित्व कायम रखने के लिए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ढाल बनकर खड़े हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से ब्लॉक खरड़ के डेरा श्रद्धालु लवली इन्सां ने इसी कड़ी में साबित कर दिया है कि आज के समय में भी ईमानदारी कहीं न कहीं जिंदा है। उन्होंने कहा कि आर्य कॉलेज रोड, खरड़ के पास उन्हें एक गिरा हुआ बटुआ मिला, जिसे उन्होंने अपने पास रख लिया और पर्स के मलिक को ढूंढने की कोशिश की। पर्स से मिले आधार कार्ड के जरिए पर्स मालिक से फोन पर संपर्क किया गया, तो वह पर्स अमन बड़माजरा, जिला मोहाली का निवासी पाया गया। Honesty
इस पर लवली इन्सां ने उसे एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, खरड़ में बुलाया और पर्स उसे सुरक्षित सौंप दिया। अमन ने कहा कि पर्स गिरने के बाद से वह बहुत परेशान था क्योंकि उसमें दो एटीएम, आधार कार्ड, कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और 5400 रुपये नकद थे। पर्स में सभी चीजें सुरक्षित देखकर अमन ने लवली इन्सां जैसे शिष्यों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने के लिए पूज्य गुरु जी का लाखों बार धन्यवाद दिया। पर्स सौंपने के मौके पर 85 मेंबर कुलवंत इन्सां, 15 मेंबर संजीव इन्सां और रजनी इन्सां मौजूद रहे। Honesty
यह भी पढ़ें:– Heavy Rain: भारी बारिश और तेज हवाओं से निमार्णाधीन पुल ढहा और 65 जिंदगियाँ…!