अटारी-वाघा बॉर्डर, अमृतसर, कपूरथला, कुरुक्षेत्र, अग्रोहा और हिसार के स्थलों का किया भ्रमण
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल (Lotus International School) के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर गए। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय से लगभग 350 विद्यार्थियों ने विद्यालय द्वारा आयोजित भिन्न-भिन्न स्थानों के भ्रमण का आनंद लिया और वहां पहुंचकर बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारियां जुटाई। Uklana News
भ्रमण पर जा रहे बच्चों और वाहनों को स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने हरी झंडी देकर रवाना किया और भ्रमण पर बच्चों के साथ स्वयं स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर भी बच्चों की देखभाल के लिए गई। लोटस स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एमजी रिजॉर्ट हिसार के गेम जोन में खूब आनंद किया और साथ में नाइन डी मूवी भी देखी ।
अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच “देशभक्ति” से हुए ओतप्रोत | Uklana News
विद्यालय की कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों का 84 सदस्यी एक ग्रुप अटारी बॉर्डर पर पहुंचा। जहां पर उन्होंने परेड का आनंद लिया और देशभक्ति के जज्बे को बहुत ही करीब से देखा। अटारी बॉर्डर पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत गुनगुनाए और भारत की फर्स्ट लाइन ऑफ कंट्रोल पर बिताए अपने ऐतिहासिक पलों में देशभक्ति के गीतों पर जमकर डांस किया।
गोल्डन टेंपल, ज्योतिसर, ब्रह्मसरोवर और अग्रोहा धाम पहुंच जुड़े “धर्म” से
लोटस इंटरनेशनल स्कूल के सदस्यों ने गोल्डन टेंपल पहुंच कर माथा टेका और सिख धर्म से जुड़े इतिहास की जानकारी जुटाई। वहीं कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में भी 120 सदस्यों के ग्रुप ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता उपदेश के स्थल के दर्शन किए और ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व रखने वाले ब्रह्मसरोवर का भी भ्रमण किया। वहीं 148 सदस्यों ने अग्रोहा धाम पहुंचकर मंदिर के दर्शन किए और वहां पर विद्युत संचालित श्री रामलीला और श्री कृष्ण लीला की झांकियां भी देखी। Uklana News
आजादी की लड़ाई के “इतिहास” को जाना जलियांवाला बाग पहुंचकर –
लोटस स्कूल के बच्चों ने आजादी की लड़ाई की रूह कंपवाने वाले यादगार स्थल अमृतसर के जलियांवाला बाग का भी भ्रमण किया और अंग्रेजों द्वारा निहत्थे लोगों पर चलाई गई गोलियां के निशान को देखा और जंग-ए-आजादी की कहानी को करीब से महसूस किया । इसके बाद हरियाणा के गांवों की शान और हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी हुई चीजों को लोटस स्कूल के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र में स्थित म्यूजियम धरोहर में पहुंच कर देखा। और अपने बुजुर्गों द्वारा बीते समय में उपयोग किए गए उपकरणों इत्यादि को देखा और उनके उपयोग के बारे में समझा।
साइंस सिटी कपूरथला और कल्पना चावला तारामंडल में समझी “विज्ञान और तकनीक” –
विज्ञान और तकनीक से ओत-परोत पंजाब के कपूरथला में बनी साइंस सिटी का विद्यार्थियों ने भ्रमण किया और वहां पर सौरमंडल के साथ-साथ वर्चुअल टेक्नोलॉजी, लेजर शो और एनीमेटेड डायनासोर की क्लिप भी देखी। इसी के साथ बच्चों ने साइंस सिटी में मौजूद पर्यावरण और पानी बचाओ से संबंधित शो का भी आनंद लिया। वहीं दूसरी ओर कुरुक्षेत्र के कल्पना चावला तारामंडल में भी बच्चों ने ब्रह्मांड की जानकारी ली और आज के युग में उपयोग की जाने वाली साइंस और तकनीक के बारे में समझा। Uklana News
यह भी पढ़ें:– महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देना प्रत्येक व्यक्ति का पहला कर्तव्य-अनुकृति शर्मा