नामचर्चा घर से करीब 200 मीटर दूर है जगंल
यमुनानगर (सच कहूँ ब्यूरो)। यमुनानगर के बिलासपुर नामचर्चा घर में अचानक आग लगने से नामचर्चा घर में बने छान में रखा लाखों रुपए का सामान भी जल गया है जिससे साध-संगत का लाखों का नुकसान हो गया है। हवा के कारण आग की तेजी के आगे मिनटों में ही लाखों रुपए का सामान स्वाह हो गया। इस मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर मौजूद डेरा प्रेमियों ने बताया कि सोमवार को नामचर्चा घर से करीब 200 मीटर दूर जगंल है जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी हुई थी तो अचानक दोपहर के समय एक पतंगा आग नामचर्चा घर में बनाए गए छान रूपी शैड पर गिर गया और चंद मिनटों में ही आग की लपटों में तबदील हो गया। उन्होंने बताया जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची आग बेकाबू हो गई थी। लेकिन मौके पर तब फायर ब्रिगेड मशीन का पाईप खराब हो गया जिसे बदला गया इतने तक छान रूपी शैड जल गया था जिसमें रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो चुका था।
उन्होंने बताया कि छान में लगाए व रखे पंखें व साऊंड शिस्टम भी आग में जलकर स्वाह हो गया। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में कुछ चारपाई व कुर्सियां ही बचा पाए। जिम्मेवारों के अनुसार साध-संगत की सुविधा के लिए करीब 3 साल पहले नामचर्चा घर में साध-संगत द्वारा लाखों रुपए की लागत से यह छान रूपी शैड बनाया गया था। उन्होंने बताया कि नामचर्चा घर के पास बने फर्नीचर शोरूम को फायर ब्रिगेड की मदद से बचाया गया। इस अवसर पर मौके पर अश्वनी इन्सां, मुरारी लाल इन्सां, नानक चंद इन्सां, गुरदयाल इन्सां, मदन लाल इन्सां, संजू इन्सां, संजीव इन्सां, सलिन्द्र इन्सां, तरसेम इन्सां व बहन गुरजीत इन्सां आदि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।