अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस में हुई लूटपाट

Indian Railways

नकाबपोशों ने चैन खींचकर ट्रेन रोककर, किया सिग्नल डाउन

सच कहूँ/तरसेम सिंह
जाखल। जाखल रेलवे पुलिस चौकी के अधीन पड़ते जमालपुर क्षेत्र में सुबह अजमेर-अमृतसर ट्रेन (Ajmer-Amritsar Express) में 3-4 नकाबपोशों ने रेल की जंजीर खींचकर उसे रुकवाया गया और यात्रियों से छीना झपटी का प्रयास किया गया। वहीं सिग्नल डाउन कर दिया गया। दिन भर रेलवे पुलिस इस मामले में जांच करती रही। बताया गया है कि मुंह पर कपड़ा बांधे 3-4 युवकों द्वारा शरारत कर ट्रेन रोकी गई। यात्रियों से मोबाइल आदि की छीनाझपटी की गई। हालांकि दोपहर तक पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि पैसेंजर ट्रेन के साथ आगे चले गए, लेकिन यदि व्हाट्सएप पर भी कोई सूचना आती है तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

जानकारी के अनुसार अजमेर से अमृतसर चलने वाली ट्रेन नंबर 619 को मंगलवार सुबह 4 बजे कुछ शरारती तत्वों ने जंजीर खींच कर जमालपुर रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया। वहीं स्टेशन मास्टर को पता चला कि सिग्नल भी डाऊन कर दिया गया है। जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि कुछ यात्रियों ने बताया कि 3-4 युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और यात्रियों से मोबाइल आदि की छीनाझपटी करने लगे, लेकिन बाद में वे फरार हो गए।

वहीं इसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो गई। सूचना पाकर आरपीएफ, जीआरपी जाखल, टोहाना उकलाना व हिसार से टीमें जमालपुर स्टेशन पहुंची और दिनभर जांच करते रहे। रेलवे पुलिस एसएचओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवकों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। छीनाझपटी को लेकर अभी तक कोई यात्री सामने नहीं आया है। पंजाब जा चुके यात्रियों से संपर्क करने का प्रयास जारी है। यदि कोई शिकायत व्हाट्सएप पर भी आती है, तो मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।