पुलिस की पकड़ में तीन युवक, लैपटॉप, मोबाइल, नकदी बरामद | Crime
श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। आनलाइन लॉटरी का झांसा देकर भोले भाले लोगों को लूटने (Crime) वाले तीन लोगों को पुलिस ने काबू किया है। उनके पास से लैपटाप, मोबाइल, इंटरनेट बाक्स व नकदी भी बरामद हुई। शनिवार को एसपी (डी) गुरमेल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को गांव चक बीड़ सरकार निवासी बलजिदर सिंह उर्फ शेरू ने बताया था कि वह प्राइवेट बस पर नौकरी करता है। आठ नवंबर को हकीम वाली गली में गया था जहां पर दीपक से मुलाकात हुई उसके साथ पहले भी उसकी जान पहचान थी। सागर और वह दोनों मिलकर एसी मार्केट में सरकारी आॅनलाइन लॉटरी का काम करते हैं।
उन्होंने कुलदीप कुमार उर्फ शेरा के साथ मिलाया। उनके कहने पर उसने कुछ पैसे लगाए तो वह चार हजार रुपये जीत गया जोकि सागर ने उसे नकद ही दे दिए। उसका लालच बढ़ गया और वह दूसरे दिन फिर से वहां चला गया। उस दिन खेलते हुए वह एक लाख रुपये हार गया। शेरा ने कहा कि उसे 55 हजार रुपये वह वापस कर देगा। लेकिन जब दो दिन बाद वह गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तो कोई लाटरी की दुकान ही नहीं है वह पैसे कहां से वापस करेंगे। वह तो इसी तरह लोगों से ठगी करते हैं।
- एसपी (डी) ने बताया कि उन्होंने डीएसपी (डी) जसमीत सिंह को इस काम पर लगा दिया
- जिन्होंने तीन लोगों सागर निवासी जय दयाल वाली गली, कुलदीप कुमार उर्फ शेरा
- निवासी दशमेश नगर व दीपक कुमार दीपा निवासी गांधी नगर को काबू कर लिया।
- उनके पास से चार लेपटॉप, चार मोबाइल, एक इंट्रनेट का बाक्स व 9700 रुपये की नगदी बरामद की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।