भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं में 22 लाख रूपया जमा करने जा रहा था | Private Agency employee
इलाहाबाद (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के धूमनगंज क्षेत्र में एजेंसी का पैसा जमा करने बैंक जा रहे एजेंसी के कर्मचारी Private Agency employee से मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने 22 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राइटर सेफगार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत प्रशांत मंगलवार को मोटरसाइकिल से भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं में 22 लाख रूपया जमा करने जा रहा था।
इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने नेहरू पार्क के पास प्रशांत की कनपटी पर तमंचा सटा कर रूपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये। बैंको में जमा करने के लिये यह पैसा कंपनी द्वारा इकट्ठा किया गया था। उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारी गाड़ी में सुरक्षा गार्डों की निगरानी में बैंक और एटीम में पैसा पहुंचाने जाती है लेकिप किन परिस्थितियों में अकेले कर्मचारी को मोटरसाइकिल पर पैसा लेकर जमा करने क्यों भेजा। इसकी जांच की जाएगी। श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में प्रशांत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो