फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में शिकोहाबाद-कासगंज पैसेंजर ट्रेन में सवार 10 लोगों से जमकर लूटपाट और मारपीट की। पीड़ित लोग मुस्लिम बताए जा रहे हैं। ट्रेन के अंदर 20 मि. तक बवाल चलता रहा, डायल 100 पर फोन भी किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। दबंगों ने लोगों को बुरी तरह पीटा और उनकी नकदी, ज्वेलरी, मोबाइल लेकर भाग गए।
8 लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने बताया कि परिवार के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दस लोगों का परिवार एक शादी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अपने शहर लौट रहा था। हालांकि हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। कुछ खबरों के मुताबिक दिव्यांग बच्चे से मोबाइल छीने जाने का परिवार के सदस्यों ने विरोध किया था। पुलिस के मुताबिक इसी के चलते भीड़ ने परिवार पर हमला कर दिया।
हमारे गहने लूट ले गए
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कहासुनी के बाद हमले की आशंका के चलते परिवार ने अपने कंपार्टमेंट के दरवाजे बंद कर दिए थे, लेकिन दर्जनों की संख्या वाली भीड़ फिर भी बोगी में घुस गई। अस्पताल में भर्ती परिवार की एक महिला सदस्य ने कहा कि वे लोग हमें लगातार पीटते रहे, हमारे गहने लूट ले गए। परिवार के एक व्यक्ति ने रोते हुए कहा कि उनके छोटे बच्चे को भीड़ ने थप्पड़ मारे और पिटाई की। परिवार का दावा है कि इमरजेंसी 100 हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रही थी और पुलिस समय पर नहीं आई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।