हथियारबंद लुटेरों ने सिक्युरिटी गार्डों को बंधक बनाकर 7 करोड़ रुपये लूट लिए
लुधियाना (जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana Crime लुधियाना में देर रात 10 हथियारबंद लुटेरों ने सीएमएस सिक्युरिटी कंपनी के आॅफिस से करोड़ों रुपये लूट लिए। लुटेरों ने कंपनी के दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया और कंपनी की वैन में बैठकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस को मुल्लांपुर के पास एक वैन मिली है, जिसमें से पुलिस ने दो पिस्टल भी बरामद की हैं। जबकि कैश गायब है। लुटेरे आॅफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी उड़ा ले गए। Ludhiana Crime
घटना लुधियाना के राजगुरु नगर इलाके की है, जहां शुक्रवार व शनिवार के बीच की रात्रि करीब दो बजे हथियारबंद 10 लुटेरों ने सीएमएस सिक्युरिटी कंपनी के आॅफिस पर हमला कर दिया। इस दौरान दो लुटेरे पीछे के दरवाजे से और 8 मुख्य गेट से आॅफिस में दाखिल हुए, जहां उन्होंने कार्यालय में मौजूद 5 कैशियरों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और कार्यालय में पड़ी 4 करोड़ की नकदी लूट ली। Ludhiana Crime
घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे कंपनी की वैन में सवार होकर मौके से फरार हो गए, जिसमें पहले से ही तीन करोड़ रुपये नकद थे। लुटेरों के जाने के बाद बंधक कंपनी कर्मियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू सहित बड़ी संख्या में उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को जब इस बात का पता चला कि जिस वैन में लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे, वो मुल्लांपुर के पास खड़ी है, तो तुरंत पुलिस ने जाकर देखा तो उसमें रखी नकदी गायब थी लेकिन उसमें 2 पिस्टल बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि सीएमएस सिक्युरिटी कंपनी एटीएम में पैसा जमा करती है। लुटेरों ने आज उनके कार्यालय से करोड़ों रुपये की चोरी की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।Ludhiana Crime
पाकिस्तान की बड़ी साजिश हुई नाकाम