एग्जाम देने के लिए उमड़े स्टूडेंट्स: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 9 जगहों से स्पेशल ट्रेनें स्टूडेंटस को लेकर पहुंचीं

NDA and Navy Academy Exam

 एग्जाम सेंटरों पर स्टूडेंटस की लंबी लाइनें, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया (NDA and Navy Academy Exam)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। यूपीएससी की तरफ से रविवार को नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी एग्जाम आयोजित हुए। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 65 सेंटरों को बनाया गया है। यहां करीब 26 हजार से ज्यादा स्टूडेंटस एग्जाम देने के लिए पहुंचे। रविवार सुबह से ही चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नौ जगहों से स्पेशल ट्रेनें स्टूडेंटस को लेकर पहुंची। यहां सबसे पहले उनका टेम्प्रेचर चेक किया गया और उसके बाद उन्हें जहां पर परीक्षा सेंटर था वहां जाने वाली बसों में भेजा गया। सुबह से ही एग्जाम सेंटरों पर स्टूडेंटस की लंबी लाइनें लग गईं थी। एग्जाम सेंटरों पर चंडीगढ़ पुलिस के जवान तैनात रहे। एग्जाम सेंटरों में अंदर जाते समय स्टूडेंटस सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद सेंटर में एंट्री दी गई।

विशेष बसें चलाई: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से स्टूडेंटस को एग्जाम सेंटरों पर पहुंचाने के लिए सीटीयू की ओर से विशेष बसों को चलाया, जो स्टूडेंटस को सीधे बसों से सेंटरों तक पहुंचाया और वापिस भी लेकर आई।

रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस तैनात: ट्रेन से आने वाले स्टूडेंटस को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सबसे पहले टेम्प्रेचर मापा गया। उसके बाद उन्हें सेंटर की ओर भेजा गया। यदि कोई स्टूडेंटस बीमार हो तो उसे इलाज देने के लिए डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस सहित रेलवे स्टेशन पर तैनात थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।