Shaili Singh: लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ कही ये बड़ी बात!

Shaili Singh News
लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ कही ये बड़ी बात!

‘यह मेरे सफर की बस शुरुआत है’

Long jumper Shaili Singh: नई दिल्ली। फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 6.64 मीटर की शानदार लंबी कूद कर शैली सिंह ने अंजू बॉबी जॉर्ज का 23 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय शैली ने केरल के एर्नाकुलम स्थित महाराजा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी कोच और प्रसिद्ध खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज के 2002 में बनाए गए 6.59 मीटर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। Shaili Singh News

अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शैली ने कहा, “अंजू मैम के इतने वर्षों से कायम फेडरेशन कप रिकॉर्ड को तोड़ना मेरे लिए गर्व का विषय है। उनकी उपलब्धियां हमेशा से मेरी प्रेरणा रही हैं। उनके पदचिह्नों पर चलना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है। यह मेरे सफर की मात्र शुरुआत है और मेरा लक्ष्य आने वाले वर्षों में कई और उपलब्धियां अर्जित कर देश का गौरव बढ़ाना है।”

”रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं”

शैली की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा, “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। शैली को यह मुकाम हासिल करते देखना मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। जब हमने पहली बार उसकी प्रतिभा को पहचाना था, तभी समझ गए थे कि उसमें रिकॉर्ड पार करने की क्षमता है। उसे आगे बढ़ते देखना भारतीय एथलेटिक्स के उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करता है। मुझे खुशी है कि यह धरोहर अब एक समर्पित और प्रतिभाशाली एथलीट के हाथों में है।”

उल्लेखनीय है कि शैली सिंह को दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में 27 से 31 मई तक आयोजित होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत की 56 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है। उनकी यह उपलब्धि भविष्य में भारतीय एथलेटिक्स में नई ऊंचाइयों की आशा को और भी प्रबल करती है। Shaili Singh News

Delhi CM: दिल्ली सीएम ने कार्यक्रम में माला पहनने से किया इनकार! सभी हक्के-बक्के रह गए! जानें क्या र…