आनंदपाल प्रकरण में दर्ज मामलें वापस ले : कालवी

Lokendra Singh Kalvi

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी (Lokendra Singh Kalvi)ने आज चेतावनी दी कि आनंदपाल सिंह प्रकरण तथा पद्मावती फिल्म आंदोलन के मुकदमों को वापस लेने तथा आरक्षण की समीक्षा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट में किये कये संशोधन को वापस लेने की मांग नहीं मानी गई तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव में फिर सबक सिखाया जायेगा।

राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ में भाजपा की हार का एक कारण राजपूतों की नाराजगी बताते हुए श्री कालवी कहा कि आनंदपाल प्रकरण में उनके 24 प्रमुख नेताओं तथा 12 हजार राजपूत समाज के लोगों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने मुकदमा दर्ज किया हैं जिसे वापस लिया जाये। इसी तरह पद्मावती फिल्म को लेकर किये आंदोलन में समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमें भी वापस लिये जाने चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।