रिश्वत लेते लोकायुक्त ने तीन को दबोचा

Jaipur Bribery Scandal
Jaipur Bribery Scandal in JDA: जेडीए में घूसकांड का खुलासा, सात कर्मचारी पकड़े, सभी सस्पेंड!

छतरपुर (एजेंसी)

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सागर लोकायुक्त के दस्ते ने राजनगर जनपद पंचायत के एक उपयंत्री, लिपिक और डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल ग्राम पंचायत बरेठी के सरपंच गणेश कुशवाहा से स्वीकृति बिल मूल्यांकन और बिल पास के लिए आरोपी ये रिश्वत ले रहे थे।

फरियादी ने उपयंत्री सीताराम रावत को छह हजार और लिपिक जगदीश त्रिपाठी को पांच हजार रुपए की रिश्वत दी थी। वहीं लिपिक जगदीश त्रिपाठी ने रिश्वत के पैसे लेने के बाद तत्काल डाटा एंट्री ऑपरेटर कमर अली को पैसे पकड़ा दिए, जिस पर लोकायुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी आरोपी बनाया है। सागर लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े की टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।