लोकसभा चुनाव 2019: एडीआर ने हलफनामे के आधार पर रिपोर्ट तैयार की

लोकसभा-चुनाव-2019

126 आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत

कोलकाता (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 126 आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। (लोकसभा-चुनाव-2019) संसदीय चुनावों के पांचवें चरण में 674 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और लोकतांत्रिक सुधार संघ ने इन उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसके अनुसार लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में 19 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले हैं।

एडीआर ने 668 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है, जिसके अनुसार 126 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 95 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और कम से कम छह उम्मीदवारों को आपराधिक मामलों में सजा भी हुई है। वहीं तीन उम्मीदवारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज है।

हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज

इसके साथ ही कम से कम 21 उम्मीदवारों के खिलाफ आईपीसी धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है। पांच उम्मीदवारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण आईपीसी की धारा 364 के तहत हत्या के लिए अपहरण कर या हिरासत में लेने का मामला का मामला दर्ज है।

एडीआर की रिपोेर्ट के अनुसार नौ उम्मीदवारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत महिलाओं से मारपीट करना या यौन शोषण करना, आईपीसी की धारा 498 ए के तहत महिला के पति या रिश्तेदार द्वारा क्रूरता करना, आईपीसी की धारा 509 के तहत शब्द, इशारा या अन्य किसी तरह महिलाओं को अपमानित करना और आईपीसी की धारा 313 के तहत महिला की सहमति के बिना गर्भपात करवाने जैसे मामले शामिल हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।