ओम बिरला ने दिए बैंकिंग धोखाधड़ी पर कार्रवाई के निर्देश

om birla

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सरकार को निर्देश दिया कि वह बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले में राज्यों से संपर्क कर कार्रवाई सुनिश्चित कराए। हरियाणा के रोहतक से भारतीय जनता पार्टी के अरविंद कुमार शर्मा ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि ऐसे मामलों में पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती। इस पर बिरला ने केंद्र सरकार से कहा कि वह राज्यों को कार्रवाई के निर्देश दे।

गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी भी उस समय सदन में मौजूद थे। अध्यक्ष ने कहा कि जहाँ इस तरह की कोई धोखाधड़ी होती है पुलिस को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। शर्मा ने इससे पहले कहा था कि ‘अपने ग्राहक को जानो’ की औपचारिकता पूरी करने के बहाने कई ऐपों के माध्यम से धोखाधड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि जब पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास जाता है तो पुलिस कहती है कि नंबर ब्लॉक कर दो।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।