
JEE Mains 2025 topper Om Prakash: नई दिल्ली। इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस बार ओडिशा के प्रतिभावान छात्र ओमप्रकाश बेहरा ने परीक्षा में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान अर्जित किया। ओमप्रकाश वर्तमान में राजस्थान के कोटा शहर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे। JEE Mains 2025 topper
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस सफलता पर ओमप्रकाश बेहरा से भेंट की और हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए ओमप्रकाश की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए लिखा —JEE Main Result 2025
“ओडिशा के ओमप्रकाश बेहरा ने कोटा में अध्ययन कर जेईई मेन 2025 में अखिल भारतीय रैंक 1 प्राप्त कर कोटा की शैक्षणिक संस्कृति और अपने परिश्रम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह सफलता उनके परिवार के त्याग, शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्वयं के कठोर अनुशासन का प्रमाण है।” JEE Mains 2025 topper
ओम बिरला ने यह भी उल्लेख किया कि ओमप्रकाश की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए गौरव की बात है, बल्कि देश के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेगी। उन्होंने समस्त सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
24 छात्रों ने पाया शत-प्रतिशत अंक | JEE Main Result 2025
इस वर्ष घोषित परिणाम में कुल 24 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल अंक अर्जित किए। जेईई मेन सत्र 2 के पेपर 1 के लिए कुल 9,92,350 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 6,81,871 परीक्षार्थी महिलाएँ और 3,10,479 पुरुष परीक्षार्थी थे।
राजस्थान ने इस बार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टॉप स्कोरर्स में प्रथम स्थान हासिल किया, जहाँ से 7 छात्रों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई। पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुजरात से 2-2 विद्यार्थियों ने टॉप रैंक में स्थान पाया, वहीं आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से भी 1-1 छात्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कटऑफ में आया मामूली बदलाव
यदि कटऑफ की बात करें तो, इस बार सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम अंक 93.1023262 निर्धारित किए गए। वहीं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 80.3830119, ओबीसी-एनसीएल के लिए 79.4313582, अनुसूचित जाति के लिए 61.152693, अनुसूचित जनजाति के लिए 47.9026465 तथा दिव्यांगजन (PWD) श्रेणी के लिए कटऑफ अंक 0.0079349 रहे। पिछले वर्ष की तुलना में सामान्य वर्ग की कटऑफ में हल्की गिरावट देखी गई है। वर्ष 2024 में यह कटऑफ 93.2362181 अंक पर थी। इस वर्ष सामान्य वर्ग से कुल 97,321 विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। JEE Mains 2025 topper
JEE Main Result 2025 Update: कुल 27 स्टूडेंट्स, 11 ने किया जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई