विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

New Delhi
New Delhi विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। अपराह्न 12 बजे सदन जैसे ही पुन: समवेत हुआ, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के सदस्य सदन के बीचोबीच आकर संभल हिंसा मामले को लेकर नारेबाजी और शोरगुल करने लगे। श्रीमती राय ने विपक्षी सदस्यों के शोरगुल के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से अपने-अपने स्थानों पर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों के जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाना चाहते हैं, उन्हें इसका मौका दीजिए। विपक्षी सदस्यों पर श्रीमती राय की अपील का कोई असर नहीं हुआ और वे शोरशराबा करते रहे। इस पर उन्होंने सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

इससे पहले आज पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होने पर पर अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की और तेलुगू देशम पार्टी के लक्ष्मीनारायण वाल्मीकि को प्रश्न पूछने के लिये पुकारा, लेकिन इसी बीच विपक्षी सदस्य अडानी मामले में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। भारी हंगामे के बीच कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने जवाब देना शुरू किया, लेकिन हंगामा और बढ़ गया। अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से अपील की कि प्रश्न काल उनका समय है। प्रश्न काल की कार्यवाही चलने दें और सभी अपने-अपने स्थान पर जायें, लेकिन हंगामा नहीं रुका। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 12 बजे तक स्थगित कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here