हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित

Lok Sabha proceedings

दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो हंगामे की स्थिति में कोई बदलाव नहीं था | Lok Sabha proceedings

नई दिल्ली (एजेंसी)। अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस, तेलुगुदेशम् पार्टी (तेदेपा) और अन्नाद्रमुक के हँगामे के कारण आज लोकसभा में शून्यकाल भी बाधित रहा (Lok Sabha proceedings) और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। एक बार के स्थगत के बाद दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो हंगामे की स्थिति में कोई बदलाव नहीं था।

प्रश्नकाल की तरह ही कांग्रेस, तेदेपा और अन्नाद्रमुक के सदस्य अपनी-अपनी माँगे लिखी तख्तियाँ लिये नारेबाजी करते हुये अध्यक्ष के आसन के समीप पहुँच गये। कांग्रेस के सदस्य राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जाँच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की माँग कर रहे थे। अन्नाद्रमुक के सदस्य किसानों की हित रक्षा के लिए कावेरी पर नये बाँध के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। तेदेपा के सदस्यों की माँग आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, वहाँ रेलवे बोर्ड के गठन और आँध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियत को पूरी तरह लागू करने की है। शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही जारी रखी।

सदन के पटल पर जरूरी दस्तावेज रखवाने के बाद उन्होंने शून्यकाल शुरू करते हुये कई सदस्यों को उनकी बात रखने का मौका दिया। इस बीच कांग्रेस सदस्य हम जेपीसी चाहते हैं जैसे नारे लगाते रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।