Lok Sabha Election 2024 Date: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। लोकतंत्र का मंदिर कही जाने वाली संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुनाव आगामी 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे और मतों की गिनती 4 जून को होगी। आम चुनाव के एलान के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा में 25 मई को मत डाले जायेंगे।
चंडीगढ़ यूटी में मतदान एक जून को
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर चुनाव सातवें चरण में एक जून को कराया जायेगा। चुनाव आयोग के शनिवार को घोषित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस सीट पर चुनाव के लिये अधिसूचना सात मई को जारी होगी। नामांकन 14 मई तक दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकनों की जांच 15 मई को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 17 मई को है। मतदान एक जून को होगा और मतगणना चार जून को होगी।
1 जून को पंजाब में होंगे मतदान
पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीट हैं और यहां चुनाव एक ही चरण में मतदान संपन्न कराएगा। यहां अंतिम यानि 7वें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसके साथ ही यहां मतगणना 4 जून को ही होगी।
पहले चरण 19 अप्रैल को | Lok Sabha Election 2024 Date
लोकसभा की सभी 543 सीटों के साथ-साथ सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की विधानसभा चुनावों एवं विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की 26 रिक्त सीटों पर उपचुनाव भी कराया जायेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में आज यहां विज्ञान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 18 वीं लोकसभा के लिए बहुप्रतीक्षित चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 20 मार्च को पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना के साथ शुरू होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे में 26 अप्रैल, तीसरे में सात मई, चौथे में 13 मई, पांचवें में 20 मई, छठे में 25 मई और सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जायेंगे। विधानसभाओं के चुनाव और उपचुनाव के लिए मतदान भी लोकसभा के मतदान के साथ-साथ कराया जाएगा।
पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर, तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर, चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर, पांचवे चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर, छठवें चरण में सात राज्यों की 57 सीटों और सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी की मतगणना चार जून को होगी। लोकसभा की 543 सीटों में से 84 सीटें अनुसूचित जाति और 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश , बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में चुनाव होगा। महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा में चार, छत्तीसगढ़ में तीन, त्रिपुरा, कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान में दो चरणों में, दिल्ली , पंजाब ,गुजरात, हरियाणा , हिमाचल प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, केरल, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, अंडमान एवं निकोबार, चंडीगढ, दादर नागर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप और पाँडिचेरी में एक- एक चरण में चुनाव होगा।
दिल्ली और हरियाणा में 25 मई को होगी वोटिंग | Lok Sabha Election 2024 Date
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा में 25 मई को मत डाले जायेंगे। कुमार ने देश के आम चुनाव को दुनिया में लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व करार देते हुए कहा कि आयोग ने दो साल से इसके लिए व्यापक तैयारी की और वह हिंसा, रक्तपात, धनबल एवं दुष्प्रचार को रोकने के लिए अब तक की सबसे प्रभावी व्यवस्था के साथ आये हैं। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि ई वी एम से चुनाव पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी होते हैं और इनको लेकर जो भी आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं वे निराधार हैं।
दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान 25 मई को होगी
दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लोकसभा चुनाव छठे चरण में 25 मई को होगी और नतीजे चार जून को आयेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। ये लोकतंत्र का महापर्व है। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही के खिलाफ वोट करें, गुंडागर्दी के खिलाफ वोट करें। उन्होंने कहा ह्लआम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियतें देती है। जहाँ-जहाँ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं वहाँ झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मजबूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का एलान किया। लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण 19 अप्रैल और सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएँगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2019 में भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) एक साथ चुनाव लड़ रही हैं जिसमें ‘आप’ चार सीटों और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के चुनाव सात चरणों में निम्न तिथियों पर संपन्न होंगे:
पहला चरण- 19 अप्रैल, 2024
-सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत।
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
– अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर (अजा), अलीगढ़, मथुरा।
तीसरा चरण- सात मई
– संभल, हाथरस (अजा), आगरा (अजा), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली।
चौथा चरण, 13 मई
– सहारनपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रक (अजा), उन्नाव, फरुर्खाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा)।
पांचवा चरण- 20 मई
– मोहनलाल गंज (अजा), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जलौन (अजा), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अजा), बाराबंकी (अजा), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा।
छठवां चरण- 25 मई
– सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (अजा), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (अजा), भदोही।
सातवां और अंतिम चरण- एक जून, 2024
– महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिजार्पुर, रॉबर्ट्सगंज (अजा)।
बिहार में सात चरण में होगा लोकसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू
चुनाव आयोग ने बिहार की चालीस लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में कराने की आज घोषणा की और इसके साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में प्रथम चरण में चार सीट औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सु.), दूसरे चरण में पांच सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका, तीसरे चरण में पांच सीट झंझारपुर, सुपौल अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में पांच सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय और मुंगेर, पांचवें चरण में पांच सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु.), छठे चरण में आठ सीट वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (सु.), सिवान और महाराजगंज तथा सातवें चरण में आठ सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट और जहानाबाद में चुनाव होंगे। प्रथम चरण की चार सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को, दूसरे चरण की पांच सीटों के लिए 26 अप्रैल को, तीसरे चरण की पांच सीटों की लिए 07 मई को, चौथे चरण की पांच सीटों के लिए 13 मई, पांचवें चरण की पांच सीटों के लिए 20 मई, छठे चरण की आठ सीटों के लिए 25 मई और सातवें एवं अंतिम चरण की आठ सीटों के लिए मतदान 01 जून को मतदान होंगे। सभी चरण के चुनाव की मतगणना 04 जून को होगी।
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव तीन चरणों में करवाए जायेंगे।पहले चरण में 19 अप्रैल को एक,दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन तथा तीसरे एवं अन्तिम चरण में 07 मई को सात सीटों पर चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा आज जारी चुनाव कार्यक्रमों के अनुसार पहले चरण में घुर नक्सल बस्तर संसदीय सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।इस चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होंगी और उसी के साथ नामांकन शुरू हो जायेंगा।दूसरे चरण में नक्सल प्रभावित कांकेर एवं राजनांदगांव के अलावा महासमुन्द सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।इस चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होंगी। तीसरे एवं आखिरी चरण में रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर,कोरबा,जांजगीर,रायगढ़ एवं सरगुजा संसदीय सीटों पर 07 मई को मतदान करवाया जायेंगा।इस चरण के लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होंगी।
मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव, आज से आचार संहिता लागू
मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा, जिसके बाद मतों की गणना पूरे देश में एक साथ चार जून को होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने संवाददाताओं को बताया कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होंगे। आज निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ये आचार संहिता सभी चरणों के लिए है। उन्होंने बताया कि राज्य में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, जिसमें छह संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को सात संसदीय क्षेत्रों दमोह, खजुराहो, रीवा, सतना, टीकमगढ़, होशंगाबाद और बैतूल में मतदान होगा।राजन के अनुसार राज्य में तीसरे चरण के मतदान की निर्धारित तारीख सात मई को आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, विदिशा, सागर, भोपाल और राजगढ़ के मतदाता मतदान करेंगे। राज्य की शेष सीटों पर चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा। इस दिन इंदौर, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, मंदसौर, देवास, उज्जैन, रतलाम और धार के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतों की गणना पूरे देश में एक साथ चार जून को होगी।
राजस्थान में 19 और 26 को होगी वोटिंग
वहीं राजस्थान की बात करें तो राज्य की सभी 25 सीटों पर लोकसभा का चुनाव दो फेज में कराया जाएगा। राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी।