राम मंदिर पर हमारे और शिवसेना के विचार एक हैं
मुंबई । आखिरकार लोकसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी में सहमति बन गई। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। दोनों पार्टियों के बीख् सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर लड़ेंगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया। महाराष्ट्र सीएम ने कहा, ‘सीटों पर बंटवारे से पहले दोनों पार्टियों के बीच राम मंदिर को लेकर चर्चा हुई। राम मंदिर पर हमारे और शिवसेना के विचार एक हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।