लोकसभा चुनाव 2019: मतगणना आज, नतीजों में देरी की संभावना

विपक्ष को चुनाव आयोग से झटका: वीवीपैट मिलान में कोई नहीं होगा बदलाव | Lok Sabha Elections 2019

  • नतीजों में चार से पांच घंटों का समय लग सकता है

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सभी सात चरण समाप्त हो गए हैं और गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग उन सभी केंद्रों पर तैयारियों की निगरानी कर रहा है जहां 542 लोकसभा सीटों और चार विधानसभा सीटों के लिए 23 मई की सुबह से मतगणना होने वाली है। जिलाधिकारियों और सभी संंबंधित अधिकारियों को मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी जरूरी इंतजामों की हर पल की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

आयोग के निदेर्शानुसार, वीवीपैट पर्ची से वोटों के मिलान और सत्यापन के लिए पांच मतदान केंद्रों को औचक आधार पर चुना जाएगा। वीवीपैट सत्यापन प्रक्रिया में चार से पांच घंटों का समय लग सकता है। वहीं चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की ओर से लोकसभा चुनाव की मतगणना में पहले वीवीपीएटी की पर्चियों के ईवीएम से मिलान की मांग को खारिज कर दिया है।

ईवीएम-वीवीपीएटी के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने अपनी बड़ी बैठकर कर इस संबंध में फैसला लिया। इस बैठक में आयोग के सीनियर अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त अशोक लवासा भी मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि यदि आयोग विपक्षी दलों की मांग पर राजी होता है मतगणना में 2-3 दिन का समय लग सकता है।

सभी परिणाम वोटर हेल्पलाइन ऐप पर उलब्ध

  • इस बार लगभग सभी परिणाम वास्तविक समय पर हमारी वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर उपलब्ध होंगे।
  • मतगणना के दिन केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
  • इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को जिन स्ट्रांग रूम में रखा गया है, वहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
  • आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनावों के लिए 55 लाख ईवीएम का उपयोग किया है।
  • सूत्रों ने बताया कि जिलों में मतगणना कर्मियों को सभी आवश्यक प्रशिक्षण दिए गए हैं और छद्म अभ्यास भी करवाया गया है।
  • असिस्टेंट रिटर्निंग आॅफिसर उनके कामों की निगरानी करेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।