लोकसभा चुनाव: भाजपा ने 6 नाम तय किए, केंद्रीय मंंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र को हिसार से टिकट

Lok Sabha Elections

भाजपा की इस लिस्ट में हरियाणा की 2, मप्र की 3 और राजस्थान की 1 सीट पर नाम तय

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बेटे को टिकट मिलने के बाद शाह को इस्तीफा भेजा

नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए 6 और उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए। इस लिस्ट में हरियाणा की 2, मध्यप्रदेश (Lok Sabha Elections) की 3 और राजस्थान की 1 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को हरियाणा के हिसार टिकट मिला है। बेटे को टिकट मिलने के बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कैबिनेट और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तीफा भेजा है।

मप्र के खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा और रतलाम से जीएस डामोर को टिकट

भाजपा ने मप्र के खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा और रतलाम से जीएस डामोर को टिकट दिया है। वहीं, धार से छत्तर सिंह (Lok Sabha Elections) दरबार को उम्मीदवार बनाया गया है। बीरेंद्र सिंह ने कहा- भाजपा हमेशा वंशवाद के खिलाफ रही है। इसलिए मैंने सोचा कि मेरे बेटे को टिकट मिला तो मुझे राज्यसभा और मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहिए। इसलिए मैंने अमित शाह को पत्र लिखा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।