महामाया स्पोर्ट स्टेडियम में पूनम विश्नोई प्रभारी खेल अधिकारी ने खिलाड़ियों को मतदान हेतु दिलाई शपथ || Voting Awareness
गाजियाबाद(सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रभारी खेल अधिकारी गाजियाबाद, पूनम बिश्नोई ने सभी खिलाड़ियों से 26 अप्रैल को पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की गई। साथ ही सभी से यह भी अपील की गयी कि अपनी आस-पास की हाईराइज सोसाइटी में जाकर सभी खिलाड़ियों और अन्य लोगों से भी अपील करें की वह मतदान जरूर करें। पाने सभी पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहन (Voting Awareness) करें तथा पहले मतदान फिर जलपान इसका संकल्प भी दिलाया गया।
मतदान जागरूकता के लिए, 20 और 21 अप्रैल को होगी, “वोट के लिए दौड़”
पूनम बिश्नोई ने बताया कि 20 अप्रैल 2024 को साहिबाबाद में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पार्क से गाजियाबाद मतदान जागरूकता के लिए वोट के लिए दौड़ प्रारंभ की जाएगी। दौड़ मंगल पांडे चौक होते हुए शिव चौक गुरुद्वारा रोड से डीएलएफ डीएवी को पार करते हुए समापन राम मनोहर लोहिया पर होगा। इसके अलावा 21 अप्रैल को ‘वोट के लिए दौड़’ स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरापुरम में आयोजित होगी। जिसके लिए सभी खिलाड़ियों से एवं नागरिकों से वॉकथॉन में भाग लेने के लिए अपील की गई है । इस मौके पर पर जिला गाजियाबाद एथलेटिक्स संघ के सचिव लिखी रामजी ,वरिष्ठ खिलाड़ी कृष्ण वीर एवं बॉक्सिंग कोच राजन आदि मौजूद रहे।