गडकरी और वीके सिंह समेत कई दिग्गज दाखिल करेंगे पर्चा
11 अप्रैल का पहले चरण का और 19 मई को अंतिम चरण का मतदान, 23 मई को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली। 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। नितिन (lok sabha election) गडकरी, वीके सिंह और जीतन राम मांझी समेत 10 से अधिक दिग्गज नेता आज पर्चा दाखिल करेंगे। हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा, ”ये मेरा आखिरी चुनाव होगा, इसके बाद चुनाव नहीं लडूंगी। पांच साल में कुछ ऐसा मथुरा के लिए करके जाऊंगी, यहां की जनता मुझे याद करेगी।”
आखिरी चरण का मतदान 19 मई को
लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं। आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। नतीजे 23 मई को आएंगे। पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी। 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।