पहले चरण में कुल 2 करोड़ 57 लाख 77 हजार 11 मतदाता करेंगे मतदान
जयपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 13 सीटों पर 29 अप्रेल, सोमवार को होगा।(lok-sabha-election-2019-9) इन सीटों पर 115 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इन 13 सीटों के लिए 28 हजार 182 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिनमें शहरी क्षेत्र में 4 हजार 484 मतदान केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में 23 हजार 698 मतदान केंद्र है। जिन पर मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करेगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद रविवार को मतदान स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष, भय रहित मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
सोमवार को 13 सीटों पर होने वाले चुनावों में दो लोकसभा सीट उदयपुर और बांसवाड़ा एसटी वर्ग के (lok-sabha-election-2019-9 ) उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। इसके अलावा शेष 11 सीटें सामान्य वर्ग के लिए है। इससे पहले शनिवार शाम को चौथे चरण के चुनाव का प्रचार थम गया। इसके बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर संपर्क में जुट गए।
पहले चरण की वोटिंग में सबसे ज्यादा पाली में 21 लाख 61 हजार 663 वोटर्स है। वहीं, सबसे कम अजमेर में 18 लाख 76 हजार 346 वोटर्स है। इस चरण में जोधपुर में सबसे ज्यादा 6 हजार 155 सर्विस वोटर्स है, जबकि सबसे कम बांसवाड़ा में 170 सर्विस वोटर्स है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें