लोकसभा चुनाव/ तीसरा चरण: 2 बजे तक औसत 38% मतदान

आईईडी आतंकियों का हथियार, वोटर आईडी लोकतंत्र की ताकत: मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 2 बजे तक औसत 38 फीसदी मतदान (lok sabha election) हो चुका है। सबसे अधिक असम में 47% वोट पड़े हैं। पहले इस चरण में 14 राज्यों की 114 सीटों पर वोटिंग होनी थी। दूसरे चरण में सुरक्षा कारणों के चलते त्रिपुरा की ईस्ट त्रिपुरा सीट पर मतदान नहीं हो पाया था। इस सीट को भी तीसरे चरण में शामिल किया गया है। वोट देने के बाद मोदी ने कहा, “आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है।

मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे भी आज मेरा कर्तव्य निभाने का गौरव मिल रहा है। मेरे गृहराज्य गुजरात में वोट देकर इस महान लोकतंत्र के पर्व में सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर मिला। जैसे कुंभ के मेले में स्नान करके एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व में वोट कर मैं पवित्रता का अनुभव कर रहा हूं।

अमित शाह, राहुल गांधी और मुलायम सिंह यादव की सीटों पर वोटिंग

मैं देश के सभी नागरिकों से आग्रह करूंगा कि इस लोकतंत्र के पर्व में जहां-जहां मतदान बाकी हैं, वहां मतदान करें। भारत का मतदाता जितना समझदार है, नीर-क्षीर जानता है। दूध का दूध और पानी का पानी करना जानता है, यह पूरे विश्व के लिए रिसर्च का विषय है। जो युवा वोट देने जा रहे हैं उनकी सक्रिय भागीदारी का मैं स्वागत करता हूं। पहली बार जो वोट दे रहे हैं उनके लिए यह सदी उनकी सदी है। उन्हें अपनी इस सदी को उज्ज्वल बनाने के लिए मतदान करना है।

भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि हम लोगों के लिए इसका उदाहरण पेश करते हैं। एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शस्त्र, उसकी शक्ति वोटर आईडी होता है। मुझे विश्वास है वोटर आईडी की ताकत आईईडी की ताकत से काफी ज्यादा है। हम इसकी ताकत समझें। आप सभी पत्रकार बंधु भी थोड़ा आराम कीजिए, आपने देश को जगाने के लिए जो काम किया है उसके लिए मैं आपका अभिनंदन और आभार करता हूं।”

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें