सुखबीर बादल ने लगाई रैलियों की झड़ी
चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। लोकसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी काफी अधिक पिछड़ गई है, जबकि (lok sabha election) शिरोमणी अकाली दल ने रैलियों की झड़ी ही लगा दी है, पिछले 12 दिनों से प्रतिदिन की 3 रैलियां करते हुए सुखबीर बादल ने ही अकेले 40 से अधिक चुनाव रैलियां निकाली हैं, जबकि यूथ कांग्रेस की ओर से बिक्रम मजीठ्या के नेतृत्व नीचे अलग तौर पर रैलियां की जा रही हैं। यहीं कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में अभी कोई भी बड़ी रैली या फिर समारोह नहीं किया गया है, जिससे किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव में फायदा हो सके।
इसलिए अब तक चुनाव प्रचार में शिरोमणी अकाली दल अपनी विपक्ष पार्टियों से काफी अधिक आगे चल रही है। लोकसभा चुनाव का (lok sabha election) बिगुल बजने के बाद शिरोमणी अकाली दल ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो कि लगातार हर लोकसभा हलके में अपने उम्मीदवार के हक में प्रचार करने में जुटी हुई है। शिरोमणी अकाली दल की ओर से अब तक अपने हिस्से में आते 10 लोकसभा हलके में 4 या फिर इससे अधिक रैलियां अब तक कर दी गई हैं, जब कि आगामी दिनों में हर लोकसभा हलके में 4 या फिर 5 अन्य रैलियां करने का कार्यक्रम शिरोमणी अकाली दल ने बनाया हुआ है, जिसके साथ शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार को चुनाव प्रचार में काफी अधिक फायदा भी मिल रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।