लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Budget session Lok Sabha

वित्त विधेयक पारित

नई दिल्ली (एजेंसी)। वित्त विधेयक, 2020 को बिना चर्चा के पारित करने के बाद लोकसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सदन की कार्यवाही तय समय से पहले समाप्त करनी पड़ी। बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था। इसका पहला चरण 11 फरवरी तक चला जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया गया और बजट पर आम चर्चा हुई। दूसरे चरण की शुरूआत दो मार्च से हुई और पहले तय कार्यक्रम के अनुसार तीन अप्रैल तक बैठक होनी थी लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही आज ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

23 बैठकों में 16 सरकारी विधेयक सदन के पटल पर रखे गए और 13 विधेयक पारित किए गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस समय सदन में मौजूद थे। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सभी दलों के नेताओं के साथ आज सुबह हुई बैठक में यह सहमति बनी थी कि ‘असाधारण परिस्थितियों’ को देखते हुए वित्त विधेयक को बिना चर्चा के पारित किया जाएगा। बिरला ने वित्त बताया कि इस सत्र के दौरान सदन की कुल 23 बैठकों में 16 सरकारी विधेयक सदन के पटल पर रखे गए और 13 विधेयक पारित किए गए। सदन ने देर रात तक बैठकर 21 घंटे 41 मिनट अतिरिक्त कामकाज किया और कुल 109 घंटे 23 मिनट काम हुआ।

  • आज बजट पर 11 घंटे 51 मिनट चर्चा हुई।
  • वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रेल मंत्रालय से संबद्ध अनुदान माँगों पर 12 घंटे 31 मिनट चर्चा हुई।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारित मंत्रालय की अनुदान माँगों पर पाँच घंटे 21 मिनट चर्चा हुई।
  • पर्यटन मंत्रालय की अनुदान माँगों पर चार घंटे एक मिनट चर्चा हुई।अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।