Kairana News: ‘लोक अदालत का है नारा, दोनों जीते कोई न हारा’

Kairana News
'लोक अदालत का है नारा, दोनों जीते कोई न हारा'

Kairana News: राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को निकली रैली

  • जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आगामी 09 सितंबर को जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) के प्रचार-प्रसार के लिए रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

सोमवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं द्वारा जागरूक रैली निकाली गई। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाएं ‘न्याय चला निर्धन से मिलने’ तथा ‘लोक अदालत का है नारा, दोनों जीते कोई न हारा’ आदि नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए हुई थी। रैली न्यायालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली की सचिव तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीमा वर्मा ने बताया कि आगामी 09 सितंबर 2023 को जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पारिवारिक मामलों, दीवानी वाद, मोटर एक्सीडेंट आदि के मामले को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा। इसके अलावा फौजदारी के जुर्म इकबाल करने योग्य मुकदमें, साथ ही कम्पाउंड होने योग्य आपराधिक मुकदमें, बैंक ऋण, बिजली के मुकदमें, मोटर व्हीकल के मुकदमें आदि का निस्तारण नियमानुसार किया जायेगा। Kairana News

इस दौरान बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद, महासचिव आलोक चौहान, सीडीपीओ सुदेश भारती, सुपरवाइजर लक्ष्मी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर रमन, संगीता, मधुबाला, सविता, ममता, नीलम आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– IMD Rain Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में भयंकर तूफान और भारी बारिश की आशंका