‘खेड़ां वतन पंजाब दियां’ का लोगो व टीशर्ट लॉन्च

Chandigarh News
Logo and T-shirt Launch: ‘खेड़ां वतन पंजाब दियां’ का लोगो व टीशर्ट लॉन्च

9 करोड़ से अधिक की पुरस्कार राशि देगी सरकार | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Khedan Watan Punjab Diyan: पंजाब सरकार द्वारा करवाई जाने वाली खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3 का सीएम भगवंत मान द्वारा टीशर्ट और लोगो लॉन्च किया गया। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान मुख्य मेहमान थे। खेलों की शुरूआत 29 अगस्त से होगी। कुल 37 तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। सीएम ने बताया पहली बार खेडां वतन पंजाब दियां में पैरा खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पावर लिफ्टिंग को भी शामिल किया गया है। इन 3 श्रेणियों में पंजाब के पैरा एथलीट पेरिस पैरा ओलिंपिक्स में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी।

ऐसे आयोजित किए जाएंगे मुकाबले | Chandigarh News

इन खेलों के दौरान ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 1 से 10 सितंबर तक, जिला स्तरीय मुकाबले 15 से 22 सितंबर तक और राज्य स्तरीय मुकाबले 11 अक्टूबर से 9 नवंबर तक कराए जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ का दूसरा सीजन वर्ष 2023 में हुआ था। जिसमें 4.5 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था और 12,500 विजेता खिलाड़ियों को 8.87 करोड़ रुपए के इनाम वितरित किए गए थे। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्राला