फसलों पर फिर कहर बरपा रहा टिड्डी दल

Locust party wreaking havoc on crops again

दवा छिड़काव से नहीं मरने पर हुआ प्रजनन (Locust havoc)

  • कृषि विभाग ने दवा का छिडकाव शुरू करवाया
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। जिले में टिड्डी दल ने फसलों पर तीसरी बार अटैक किया है। इस बार बाहर से नहीं बल्कि पहले से मौजूद टिड्डियों के प्रजनन से तैयार बच्चों ने फसलों पर कहर बरपाया है। हालांकि प्रशासन द्वारा टिड्डी दल को मारने व भगाने के दावे किए गए थे। बावजूद इसके टिड्डियां नहीं मरने पर प्रजनन हुआ और दर्जनों एकड़ फसल पर अटैक करते हुए काफी नुकसान पहुंचाया। कृषि विभाग द्वारा दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पिछले माह टिड्डी दल द्वारा दादरी जिले में दो बार फसलों पर कहर बरपाया। कृषि मंत्री जे.पी. दलाल द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए कृषि अधिकारियों को टिड्डी दल को खत्म करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके टिड्डियां पूरी तरह से नहीं मरी और प्रजनन हुआ तो छोटे आकार की टिड्डियां बड़ी होते हुए फसलों पर तीसरी बार अटैक किया।
Locust party wreaking havoc on crops again
गांव कलाली व आदमपुर के बीच करीब 70 एकड़ बाजरा व कपास की फसलों पर हजारों की संख्या में टिड्डियों ने कहर बरपाते हुए फसल को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है। किसान राजकरण, जयभगवान, शमशेर, रिसाल सिंह इत्यादि ने बताया कि टिड्डियों ने उनकी अधिकांश फसल पर अटैक किया है। जिसके कारण खेत में ट्रैक्टर चलाकर टिड्डियों को समाप्त करने का भी प्रयास किया। किसानों ने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की मांग की है। वहीं कृषि अधिकारी जिले सिंह यादव अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और निरीक्षण किया। कृषि अधिकारियों ने टिड्डियों को समाप्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है। फिलहाल करीब 70 एकड़ क्षेत्र में टिड्डी दल मौजूद है। जिनको खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।