8 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। ऋण राशि न चुकाए जाने पर बैंक की ओर से सीज किए गए मकानों पर लगे ताले ग्राइंडर से काटकर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारियों की ओर से पीलीबंगा पुलिस थाना में किसान नेता मंगेज चौधरी सहित आठ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड शाखा हनुमानगढ़ के प्राधिकृत अधिकारी सतनाम सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड वित्तीय सुविधा उपलब्ध करवाता है। Hanumangarh News
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की हनुमानगढ़ शाखा की ओर से जसराम पुत्र मनफूल राम यादव निवासी पंडितांवाली को 30 मार्च 2018 को 8 लाख 40 हजार रुपए का ऋण दिया गया था। इस ऋण खाता में जसराम का पिता मनफूल राम भी सहऋणी था। जसराम ने अपने व अपने पिता के मकान के पट्टे बैंक के विधिवतरूप से कागज निष्पादित कर रहन रखे थे। उक्त खाता 8 जून 2022 को एनपीए होने के बाद बैंक की ओर से विधिवत रूप से वित्तीय आस्तियों का प्रतिभूतिकरण और पुनर्गठन तथा प्रतिभूति हित का प्रवर्तन अधिनियम, 2002 (सरफेसी अधिनियम 2002) के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हनुमानगढ़ से पुलिस इमदाद लेने संबंधी आदेश लेकर उक्त दोनों रिहायशी मकानों का पुलिस के जरिए 21 जनवरी 2025 को कब्जा प्राप्त करते हुए पीलीबंगा थाना पुलिस पीलीबंगा के आरोपियों की उपस्थिति में उक्त रिहायशी मकानों को सील किया गया।
उक्त मकानों के सम्बन्ध में मंगेज चौधरी पुत्र कृष्ण कुमार जाट जिसने संगठित सिंडिकेट बना रखा है जो कि पूर्व में भी नोहर क्षेत्र के विभिन्न बैंकों की ओर से की जा रही कार्रवाई को मात्र अपने साथ संगठित गिरोह के सदस्यों को इक_ा कर कानून को धत्ता बताकर किसी भी ऋण की पालना में कब्जे प्राप्त करने में नोहर क्षेत्र में बाधा उत्पन्न करता रहता है। इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर विभिन्न बैंकों/वित्तीय संस्थाओं को दुकान, राज्य कानून की पालना न करने सम्बन्धी लोगों से आह्वान करता रहता है। एयू स्मॉल बैंक के कर्मचारियों के प्रति अभद्र भाषा, शब्दों का प्रयोग कर लोगों को कानून की पालना न करने सम्बन्धी उकसाता रहता है। Hanumangarh News
तफ्तीश हैड कांस्टेबल संजय कुमार के सुपुर्द की
इसी क्रम में मंगेज चौधरी ने आपराधिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए षड्यंत्र रचकर 3 फरवरी 2024 को गांव पंडितांवाली में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सीजशुदा दोनों मकानों पर लगाए गए तालों को गोपाल बिश्नोई निवासी पीलीबंगा, गुरजोत गोदारा, रामनिवास भादू, जगनप्रीत बराड़ निवासी पीलीबंगा गांव, अजय भादू, अमनजोत गोदारा, पूर्व छात्रासंघ अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ मिलकर ग्राइंडर से काट दिया। साथ ही मकान के ताले काटते हुए वीडियो वायरल किया। मौके पर मौजूद लोगों से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं पर मिथ्या आरोप लगाते हुए ऋण न चुकाने का आह्वान करते हुए इस प्रकार की वसूली कार्रवाई का विरोध करने व इस तरह किसी सीज शुदा मकान को मुक्त करवाने सम्बन्धी भविष्य में कभी भी जरूरत पडऩे पर सहयोगी रहने की बात कही गई।
इन व्यक्तियों की ओर से पूर्व में वित्तीय आस्तियों का प्रतिभूतिकरण और पुनर्गठन तथा प्रतिभूति हित का प्रवर्तन अधिनियम, 2002 (सरफेसी अधिनियम 2002) के तहत की गई कार्रवाई का उल्लंघन करते हुए मकान का कब्जा पुन: जसराम को सौंपते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया। पुलिस ने मंगेज चौधरी, जसराम, गोपाल बिश्नोई, गुरजोत गोदरा, रामनिवास भादू, जगनप्रीत बराड़, अजय भादू, अमनजोत गोदारा, अनिल चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल संजय कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
लाठियों व हथियारों से लैस होकर घुसे घर में, की मारपीट